{"_id":"69751bd323edf6a8cf05ea22","slug":"political-news-muzaffarnagar-news-c-29-1-smrt1035-163665-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"मोदी सरकार मनरेगा को खत्म कर आपके अधिकार को छीन रही है : सतपाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मोदी सरकार मनरेगा को खत्म कर आपके अधिकार को छीन रही है : सतपाल
संवाद न्यूज एजेंसी, मुजफ्फरनगर
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:51 AM IST
विज्ञापन
बुढ़ाना। जौला गांव में मनरेगा बचाओ चौपाल में मौजूद कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता। स्रोत आयोजक
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
बुढ़ाना। मनरेगा बचाओ चौपाल में कांग्रेस के नेताओं ने ग्रामीणों व मजदूरों को उनके हक के लिए जागरूक किया। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतपाल कटारिया ने कहा कि मोदी सरकार मनरेगा को खत्म कर आपके अधिकार को छीन रही है।
जौला गांव में कांग्रेस नेता इकबाल ठेकेदार के आवास पर मनरेगा बचाओ चौपाल का आयोजन हुआ। चौपाल में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार नए कानून से रोजगार छीनने का प्रयास कर रही है। मनरेगा आपके काम करने के संवैधानिक अधिकार को सुनिश्चित करता है। मोदी सरकार आपके इस अधिकार को छीन रही है।
पहले सभी गांव में यह योजना लागू थी। कांग्रेस सरकार ने मजदूरों के लिए पूरा पैसा एक साथ भेजने की व्यवस्था की थी। मनरेगा को खत्म करके सरकार गांव देहात से गरीब मजदूरों को पलायन करने पर मजबूर कर रही है।
मंदवाड़ा गांव में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनरेगा बचाओ चौपाल का आयोजन किया। वक्ताओं ने ग्रामीणों को मनरेगा संबंधी विभिन्न जानकारी दी। मनरेगा चौपाल में हकीम जफर महमूद, अनिल दत्त, राशिद, आशुतोष, मजहर व ब्रह्म पाल कश्यप व अन्य मौजूद रहे।
Trending Videos
जौला गांव में कांग्रेस नेता इकबाल ठेकेदार के आवास पर मनरेगा बचाओ चौपाल का आयोजन हुआ। चौपाल में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार नए कानून से रोजगार छीनने का प्रयास कर रही है। मनरेगा आपके काम करने के संवैधानिक अधिकार को सुनिश्चित करता है। मोदी सरकार आपके इस अधिकार को छीन रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले सभी गांव में यह योजना लागू थी। कांग्रेस सरकार ने मजदूरों के लिए पूरा पैसा एक साथ भेजने की व्यवस्था की थी। मनरेगा को खत्म करके सरकार गांव देहात से गरीब मजदूरों को पलायन करने पर मजबूर कर रही है।
मंदवाड़ा गांव में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनरेगा बचाओ चौपाल का आयोजन किया। वक्ताओं ने ग्रामीणों को मनरेगा संबंधी विभिन्न जानकारी दी। मनरेगा चौपाल में हकीम जफर महमूद, अनिल दत्त, राशिद, आशुतोष, मजहर व ब्रह्म पाल कश्यप व अन्य मौजूद रहे।
