{"_id":"697133ae3def8b17c80ea5c1","slug":"crime-news-muzaffarnagar-news-c-26-1-smrt1048-158049-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: साइबर ठगी में दंपती गिरफ्तार, 98.38 लाख रुपये कराए होल्ड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: साइबर ठगी में दंपती गिरफ्तार, 98.38 लाख रुपये कराए होल्ड
विज्ञापन
विज्ञापन
शामली। साइबर सेल ने म्यूल खाते में कई राज्यों में हुई साइबर ठगी की रकम मंगाने व कमीशन लेने के आरोप में दंपती को गिरफ्तार किया है। साइबर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 98,38,276 रुपये बैंक खातों में होल्ड कराए हैं।
जनपद शामली की साइबर सेल को लखनऊ मुख्यालय से शामली स्थित बैंक शाखा के खाते में देश के विभिन्न राज्यों से ठगी गई रकम जमा होने के मामले की जांच सौंपी गई थी। साइबर सेल ने जांच की तो साइबर ठगी का खुलासा हुआ। एसपी एनपी सिंह ने बुधवार को बताया कि इस मामले में हिमांक प्रशांत कनव निवासी सदर वल्लभ भाई पटेल नगर मुंबई और उनकी पत्नी सुरभि भार्गव निवासी गगन विहार शामली को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी ने बताया कि साइबर ठग व्हाटसएप एवं टेलीग्राम चैनल के माध्यम से ट्रेडिंग इन्वेस्टमेंट के लिंक भेजकर फर्जी एप के माध्यम से उनकी इन्वेस्ट की गई धनराशि को अधिक मुनाफ के साथ प्रदर्शित करते थे और लोगों को झांसे में लेकर धोखाधड़ी से म्यूल खातों मे मंगाकर हड़प लेते थे। साइबर सेल ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए म्यूल खाते से अन्य खातों में ट्रांसफर किए गए 98,38,276 रुपये होल्ड कराने में सफलता प्राप्त की है।
-- --
कई राज्यों से ठगी गई रकम म्यूल खाते में पहुंची
एसपी ने बताया कि हिमांक प्रशांत कनव पंजाब का मूल निवासी हैं। उसकी शादी शामली निवासी सुरभि भार्गव से हुई है। हिमांक एडवरटाइजमेंट के कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में मुंबई गया था, वहां उसकी मुलाकात राघव नाम के व्यक्ति से हुई तो, जो शार्ट फिल्म डायरेक्टर का काम करता है। हिमांक की फिल्म प्रोजेक्ट के संबंध में फाइनेंसर की तलाश में राघव के परिचित हर्षित उर्फ रितिक से दिल्ली में मुलाकात हुई। हर्षित ने प्रोजेक्ट के लिए हिमांक को बडी धनराशि की जरूरत बताई। हर्षित ने हिमांक से बताया कि उसके कुछ बड़े लोगों से लिंक हैं, जिन्हे करंट अकाउंट की जरूरत है, जिसमें करोड़ों रुपये का ट्रांजक्शन होगा, जिससे उन्हें अच्छा कमीशन मिलेगा। हिमांक व उसकी पत्नी सुरभि ने योजनाबद्ध तरीके से पंजाब नेशनल बैंक पालिका बाजार शामली में हिमांक प्रशांत कैमेक्ट नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड़ नाम से करंट अकाउंट 18 मार्च 2024 को खुलवाया। हिमांक ने अपने खाते का पूरा एक्सिस हर्षित को सौंप दिया। उसने रिहान नाम के व्यक्ति को लखनऊ भेजा था।
-- -
Trending Videos
जनपद शामली की साइबर सेल को लखनऊ मुख्यालय से शामली स्थित बैंक शाखा के खाते में देश के विभिन्न राज्यों से ठगी गई रकम जमा होने के मामले की जांच सौंपी गई थी। साइबर सेल ने जांच की तो साइबर ठगी का खुलासा हुआ। एसपी एनपी सिंह ने बुधवार को बताया कि इस मामले में हिमांक प्रशांत कनव निवासी सदर वल्लभ भाई पटेल नगर मुंबई और उनकी पत्नी सुरभि भार्गव निवासी गगन विहार शामली को गिरफ्तार किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी ने बताया कि साइबर ठग व्हाटसएप एवं टेलीग्राम चैनल के माध्यम से ट्रेडिंग इन्वेस्टमेंट के लिंक भेजकर फर्जी एप के माध्यम से उनकी इन्वेस्ट की गई धनराशि को अधिक मुनाफ के साथ प्रदर्शित करते थे और लोगों को झांसे में लेकर धोखाधड़ी से म्यूल खातों मे मंगाकर हड़प लेते थे। साइबर सेल ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए म्यूल खाते से अन्य खातों में ट्रांसफर किए गए 98,38,276 रुपये होल्ड कराने में सफलता प्राप्त की है।
कई राज्यों से ठगी गई रकम म्यूल खाते में पहुंची
एसपी ने बताया कि हिमांक प्रशांत कनव पंजाब का मूल निवासी हैं। उसकी शादी शामली निवासी सुरभि भार्गव से हुई है। हिमांक एडवरटाइजमेंट के कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में मुंबई गया था, वहां उसकी मुलाकात राघव नाम के व्यक्ति से हुई तो, जो शार्ट फिल्म डायरेक्टर का काम करता है। हिमांक की फिल्म प्रोजेक्ट के संबंध में फाइनेंसर की तलाश में राघव के परिचित हर्षित उर्फ रितिक से दिल्ली में मुलाकात हुई। हर्षित ने प्रोजेक्ट के लिए हिमांक को बडी धनराशि की जरूरत बताई। हर्षित ने हिमांक से बताया कि उसके कुछ बड़े लोगों से लिंक हैं, जिन्हे करंट अकाउंट की जरूरत है, जिसमें करोड़ों रुपये का ट्रांजक्शन होगा, जिससे उन्हें अच्छा कमीशन मिलेगा। हिमांक व उसकी पत्नी सुरभि ने योजनाबद्ध तरीके से पंजाब नेशनल बैंक पालिका बाजार शामली में हिमांक प्रशांत कैमेक्ट नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड़ नाम से करंट अकाउंट 18 मार्च 2024 को खुलवाया। हिमांक ने अपने खाते का पूरा एक्सिस हर्षित को सौंप दिया। उसने रिहान नाम के व्यक्ति को लखनऊ भेजा था।
