{"_id":"697133e2a84a9b605f0cb9b0","slug":"political-news-muzaffarnagar-news-c-26-1-smrt1047-158058-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"ग्राम विकास बैंक प्रतिनिधि चुनाव : भाजपा-रालोद गठबंधन का कब्जा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ग्राम विकास बैंक प्रतिनिधि चुनाव : भाजपा-रालोद गठबंधन का कब्जा
विज्ञापन
विज्ञापन
शामली। उत्तर प्रदेश ग्राम विकास बैंक लिमिटेड की शामली व झिंझाना शाखा प्रतिनिधि चुनाव में भाजपा-रालोद गठबंधन का कब्जा तय हो गया है। बुधवार को निर्वाचन अधिकारियों द्वारा दाखिल नामांकन पत्रों की जांच की गई, जिसमें शामली शाखा से गजेंद्र सिंह तथा झिंझाना (ऊन ब्लॉक) से सतेंद्र मालेंडी के नामांकन वैध पाए गए।
शामली शाखा के लिए केवल गजेंद्र सिंह का एक ही नामांकन पत्र दाखिल हुआ, जो जांच में सही पाया गया। वहीं ऊन ब्लॉक में दाखिल तीन नामांकन पत्रों में कमियां पाए जाने पर आरओ द्वारा उन्हें निरस्त कर दिया गया। इसके बाद झिंझाना शाखा से सतेंद्र मालेंडी का नामांकन वैध पाए जाने पर उनका निर्विरोध चुना जाना तय हो गया।
नामांकन पत्रों की जांच पूरी होने के बाद दोनों ही शाखाओं में निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता साफ हो गया है। निर्वाचन अधिकारी द्वारा आगामी 27 जनवरी को शामली व झिंझाना शाखा प्रतिनिधियों को औपचारिक रूप से निर्विरोध घोषित करते हुए प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।
बताया जा रहा है कि शामली से गजेंद्र सिंह भाजपा समर्थक हैं, जबकि झिंझाना से सतेंद्र मालेंडी रालोद समर्थक माने जा रहे हैं। इस प्रकार यूपी ग्राम विकास बैंक प्रतिनिधि चुनाव में भाजपा-रालोद गठबंधन की जीत तय है।
Trending Videos
शामली शाखा के लिए केवल गजेंद्र सिंह का एक ही नामांकन पत्र दाखिल हुआ, जो जांच में सही पाया गया। वहीं ऊन ब्लॉक में दाखिल तीन नामांकन पत्रों में कमियां पाए जाने पर आरओ द्वारा उन्हें निरस्त कर दिया गया। इसके बाद झिंझाना शाखा से सतेंद्र मालेंडी का नामांकन वैध पाए जाने पर उनका निर्विरोध चुना जाना तय हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
नामांकन पत्रों की जांच पूरी होने के बाद दोनों ही शाखाओं में निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता साफ हो गया है। निर्वाचन अधिकारी द्वारा आगामी 27 जनवरी को शामली व झिंझाना शाखा प्रतिनिधियों को औपचारिक रूप से निर्विरोध घोषित करते हुए प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।
बताया जा रहा है कि शामली से गजेंद्र सिंह भाजपा समर्थक हैं, जबकि झिंझाना से सतेंद्र मालेंडी रालोद समर्थक माने जा रहे हैं। इस प्रकार यूपी ग्राम विकास बैंक प्रतिनिधि चुनाव में भाजपा-रालोद गठबंधन की जीत तय है।
