{"_id":"69669628b97f02e17c02fb1a","slug":"cyber-help-desk-returned-rs-453-lakh-muzaffarnagar-news-c-29-1-smrt1037-162866-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: साइबर हेल्प डेस्क ने 4.53 लाख रुपये कराए वापस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: साइबर हेल्प डेस्क ने 4.53 लाख रुपये कराए वापस
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
मुजफ्फरनगर। थाना खालापार की साइबर हेल्प डेस्क ने ठगी के शिकार तीन लोगों के चार लाख 53 हजार 677 रुपये वापस कराए। बाकी रुपये वापस कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
खालापार क्षेत्र के मोहल्ला किदवई नगर निवासी शहजाद फोल्डिंग बनाने का काम करता है। उसके पास एक युवक ने काॅल कर उसके खाते में रुपये भेजना बताया। युवक ने लिंक भेजा, जिस पर क्लिक करने पर उसके खाते से दो बार में 48 हजार चार रुपये निकाल लिए गए। उसके सभी रुपये वापस आ गए हैं।
मक्की नगर निवासी महबूब इलाही को एक दिन बाद खाते से रुपये निकलने का पता चला था। उसके पूरे सात हजार सात सौ रुपये वापस आए हैं। योगेंद्रपुरी निवासी रहमान के बेटे ने उसके पास सामान भेजा था। वह उसके पास नहीं पहुंचा था।
उसने गूगल से कंपनी का नंबर लेकर बात करनी चाही थी तो उसके पास काल आई और एक एपीके फाइल भेजी। उसके लिंक पर क्लिक करते ही उसके खाते से चार लाख 58 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए गए। उसके तीन लाख 97 हजार 972 वापस आए हैं।
एएसपी सिद्धार्थ के मिश्रा ने बताया कि खालापार थाने की साइबर हेल्प डेस्क ने कार्रवाई कर तीनों पीडितों के चार लाख 53 हजार 677 रुपये कराए हैं।
-- यह बरते सावधानी
- किसी भी प्रकार के प्रलोभन में आकर अनजान लिंक पर क्लिक न करें।
- अपना बैंक खाते, ओटीपी की जानकारी किसी से भी साझा न करें।
- साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में 1930 या 9454401617 पर कॉल करें।
- गूगल से मोबाइल का नंबर या वेबसाइट की जानकारी न लें।
Trending Videos
मुजफ्फरनगर। थाना खालापार की साइबर हेल्प डेस्क ने ठगी के शिकार तीन लोगों के चार लाख 53 हजार 677 रुपये वापस कराए। बाकी रुपये वापस कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
खालापार क्षेत्र के मोहल्ला किदवई नगर निवासी शहजाद फोल्डिंग बनाने का काम करता है। उसके पास एक युवक ने काॅल कर उसके खाते में रुपये भेजना बताया। युवक ने लिंक भेजा, जिस पर क्लिक करने पर उसके खाते से दो बार में 48 हजार चार रुपये निकाल लिए गए। उसके सभी रुपये वापस आ गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मक्की नगर निवासी महबूब इलाही को एक दिन बाद खाते से रुपये निकलने का पता चला था। उसके पूरे सात हजार सात सौ रुपये वापस आए हैं। योगेंद्रपुरी निवासी रहमान के बेटे ने उसके पास सामान भेजा था। वह उसके पास नहीं पहुंचा था।
उसने गूगल से कंपनी का नंबर लेकर बात करनी चाही थी तो उसके पास काल आई और एक एपीके फाइल भेजी। उसके लिंक पर क्लिक करते ही उसके खाते से चार लाख 58 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए गए। उसके तीन लाख 97 हजार 972 वापस आए हैं।
एएसपी सिद्धार्थ के मिश्रा ने बताया कि खालापार थाने की साइबर हेल्प डेस्क ने कार्रवाई कर तीनों पीडितों के चार लाख 53 हजार 677 रुपये कराए हैं।
- किसी भी प्रकार के प्रलोभन में आकर अनजान लिंक पर क्लिक न करें।
- अपना बैंक खाते, ओटीपी की जानकारी किसी से भी साझा न करें।
- साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में 1930 या 9454401617 पर कॉल करें।
- गूगल से मोबाइल का नंबर या वेबसाइट की जानकारी न लें।