हनी ट्रैप गिरोह का खुलासा: जीजा-साले गिरफ्तार, ब्लैकमेल कर वसूले गए दो लाख रुपये बरामद
बुढ़ाना में पुलिस ने हनी ट्रैप गैंग का खुलासा करते हुए जीजा-साले को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से ब्लैकमेल कर वसूले गए दो लाख रुपये बरामद, चार आरोपी अभी फरार।
विस्तार
मुजफ्फरनगर जनपद में बुढ़ाना पुलिस ने मंगलवार को कस्बे के बड़ौत रोड पर छापा मारकर हनी ट्रैप गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी आपस में जीजा-साले हैं। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से ब्लैकमेल कर वसूले गए दो लाख रुपये नकद बरामद किए।
पीड़ित से ऐसे की गई थी ठगी
कस्बा निवासी फिरोज मलिक ने 11 जनवरी को कोतवाली बुढ़ाना में तहरीर दी थी। उसने बताया कि 6 जनवरी को सना नामक महिला ने उसे मिलने के लिए बुलाया। 7 जनवरी को वह अपने दोस्त के साथ बताए गए स्थान पर पहुंचा, जहां सना सहित समा प्रवीन, उस्मान, गुलबहार, समसू और सलमान उर्फ शहजाद पहले से मौजूद थे।
आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से यौन उत्पीड़न के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और तमंचा दिखाकर वादी व उसके दोस्त से 2 लाख 99 हजार रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर करा लिए।
यह भी पढ़ें: मेरठ में बड़ी कार्रवाई: चार स्पा सेंटरों पर पुलिस का छापा, 20 युवतियां और एक युवक हिरासत में
जीजा-साले निकले गिरोह के सदस्य
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने समसू निवासी सहारनपुर और उस्मान निवासी बिनौली (बागपत) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि दोनों जीजा-साले हैं और अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर हनी ट्रैप गिरोह चला रहे थे।
चार आरोपी अभी फरार
पुलिस के अनुसार इस मामले में दोनों आरोपियों की पत्नी समेत कुल चार आरोपी अभी फरार हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम-पते भी बताए हैं। पुलिस ने दोनों को चालान कर जेल भेज दिया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
ऐसे करते थे हनी ट्रैप
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह के सदस्य अनजान लोगों को पहले महिला के जरिए वीडियो कॉल करते थे। इसके बाद मिलने के बहाने बुलाकर आपत्तिजनक वीडियो बना लेते थे। फिर यौन उत्पीड़न के झूठे मुकदमे और जान से मारने की धमकी देकर मोटी रकम वसूलते थे।