{"_id":"62bde2f2e4b6c3464f68938f","slug":"fire-breaks-out-in-a-roadways-bus-on-road-in-muzaffarnagar-city","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fire News: अचानक आग का गोला बनी रोडवेज बस, रोड पर थम गईं वाहनों की रफ्तार, लोगों ने बनाई वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fire News: अचानक आग का गोला बनी रोडवेज बस, रोड पर थम गईं वाहनों की रफ्तार, लोगों ने बनाई वीडियो
अमर उजाला ब्यूरो, मुजफ्फरनगर
Published by: कपिल kapil
Updated Thu, 30 Jun 2022 11:23 PM IST
विज्ञापन
सार
रोडवेज बस अचानक आग का गोला बन गई। बस में आग लगते ही रोड पर वाहनों की रफ्तार थम गईं और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाया।

बस में लगी आग।
- फोटो : amar ujala
विस्तार
मुजफ्फरनगर शहर के भोपा रोड पर खराब खड़ी मुजफ्फरनगर डिपो की रोडवेज बस आग का गोला बन गई। दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। चालक-परिचालक का कहना है कि बस खराब होने के कारण खड़ी कर वह डिपो की वर्कशॉप में कर्मचारियों को बुलाने गए थे, लेकिन कोई साथ नहीं आया। वह वापस लौटे तो गाड़ी में आग लगी मिली।
विज्ञापन

Trending Videos
गुरुवार को मुरादाबाद से बस दोपहर तीन बजे मुजफ्फरनगर के लिए चली थी। चालक शामली के हसनपुर लुहारी गांव निवासी मुनेश कुमार ने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे बस भोपा बस अड्डे के पास पहुंच गई। बस के सेल्फ में खराबी थी। सवारियों को यहीं उतारकर पास के पंप से डीजल भरवाया गया। इसके बाद बस को मुख्य मार्ग पर खड़ा कर परिचालक केहर सिंह के साथ डिपो की वर्कशॉप में कर्मचारियों को बुलाने पहुंच गए। चालक-परिचालक का कहना है कि उनके साथ वर्कशॉप से कर्मचारी नहीं आए। वह वापस लौटे तो बस में आग की लपटें उठ रही थीं। दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग बुझाई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी कुमार रमा शंकर भी मौके पर पहुंचे और आग पर किसी तरह काबू पाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीजल के टैंक ने पकड़ी ली थी आग
दमकल विभाग की टीम समय रहते मौके पर पहुंच गई। गाड़ी के डीजल टैंक ने आग पकड़ ली थी, जिसे किसी तरह बुझाया गया। धमाके से टैंक फटता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
यह भी पढ़ें: Udaipur Murder: उदयपुर की घटना को लेकर आतिशबाजी करने वाले पिता-पुत्र भेजे जेल, नोएडा पुलिस ने भी एक आरोपी दबोचा
भोपा रोड पर ठहर गए वाहन
भोपा बस अड्डे के पास गाड़ी में आग लगते ही दोनों ओर वाहन थम गए। आसपास के लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल की। विभाग के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंच। आग लगने की वजह की जांच की जा रही है।