काशी के अर्धचंद्राकार घाट, कुंड और तालाब आज दीपों की आभा से जगमगाएंगे। 84 घाट, 96 कुंड और तालाबों पर 25 लाख दीप जगमग होंगे। देव दीपावली पर बुधवार को घाट दीपों की पंक्तियों से सजेंगे। अस्सी से नमो घाट तक आयोजन होंगे और कहीं लेजर शो, ग्रीन आतिशबाजी और रंगोली आकर्षण का केंद्र होगी।
{"_id":"690ad42525b0c550f10ba7d1","slug":"dev-deepawali-in-kashi-84-ghats-96-ponds-and-lakes-will-be-illuminated-with-glow-of-25-lakh-lamps-in-varanasi-2025-11-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Dev Deepawali: 25 लाख दीपों की आभा से जगमगाएंगे काशी के 84 घाट, 96 कुंड व तालाब; गंगा पार होगी आतिशबाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dev Deepawali: 25 लाख दीपों की आभा से जगमगाएंगे काशी के 84 घाट, 96 कुंड व तालाब; गंगा पार होगी आतिशबाजी
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Wed, 05 Nov 2025 10:05 AM IST
सार
Dev Deepawali 2025: वाराणसी में देव दीपावली पर काशी के 84 घाट दीपों से जगमगाएंगे। साथ ही शहर के 96 कुंड व तालाब भी दीपों की आभा से जगमगाएंगे। नमो, दशाश्वमेध, शीतला और अस्सी घाट पर विशेष गंगा आरती होगी।
विज्ञापन
Dev Deepawali in kashi
- फोटो : प्रियांश एम जैन (स्वतंत्र फोटो जर्नलिस्ट)
Trending Videos
Dev Deepawali in varanasi
- फोटो : अमर उजाला
देव दीपावली का शुभारंभ सभी घाटों पर दीप प्रज्ज्वलन से शाम 5:15 से 5:50 बजे तक होगा। इसके बाद प्रमुख घाट नमो घाट, दशाश्वमेध घाट, शीतला घाट और अस्सी घाट पर विशेष गंगा आरती शाम छह बजे से 6:50 बजे तक संपन्न होगी। चेत सिंह घाट पर दर्शकों के लिए तीन चरणों में प्रोजेक्शन व लेजर शो होगा। पहला शो शाम 6:15 से 6:45 बजे, दूसरा 7:15 से 7:45 बजे और तीसरा शो 8:15 से 8:45 बजे तक चलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
Dev Deepawali in varanasi
- फोटो : अमर उजाला
ललिता घाट के सामने रेती पर रात आठ बजे से 8:15 बजे तक ग्रीन आतिशबाजी होगी। पूरे आयोजन को लेकर सुरक्षा, सफाई और यातायात की विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। घाटों और गलियों को सजाने के लिए पर्यटन विभाग ने नगर निगम से समन्वय स्थापित कर आकर्षक रोशनी की व्यवस्था की है। गंगा तटों पर इस दौरान दीपों की रोशनी और आसमान में रंग-बिरंगी आतिशबाजी का संगम एक अलौकिक दृश्य रचेगा।
Dev Deepawali in varanasi
- फोटो : अमर उजाला
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के विजन पर सजेगी दिव्य और हरित काशी
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के मुताबिक देव दीपावली काशी की आत्मा और आस्था का उत्सव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में आज काशी अपने सांस्कृतिक और आध्यात्मिक वैभव के साथ पर्यावरणीय जिम्मेदारी का भी उदाहरण बन रही है। हमारा लक्ष्य है कि श्रद्धालु इस पावन पर्व पर न केवल दिव्यता का अनुभव करें, बल्कि ‘स्वच्छ, हरित और विश्व स्तर की काशी’ के संदेश को भी महसूस करें।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के मुताबिक देव दीपावली काशी की आत्मा और आस्था का उत्सव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में आज काशी अपने सांस्कृतिक और आध्यात्मिक वैभव के साथ पर्यावरणीय जिम्मेदारी का भी उदाहरण बन रही है। हमारा लक्ष्य है कि श्रद्धालु इस पावन पर्व पर न केवल दिव्यता का अनुभव करें, बल्कि ‘स्वच्छ, हरित और विश्व स्तर की काशी’ के संदेश को भी महसूस करें।
विज्ञापन
गंगा द्वार
- फोटो : अमर उजाला
देव दीपावली पर खास
- दशाश्वमेध और राजघाट पर ऑपरेशन सिंदूर की विशेष झलक
- घाटों पर नारी सशक्तीकरण थीम के तहत विशेष सजावट
- बूंदी परकोटा पर भगवान बुद्ध, जैन घाट पर अहिंसा परमो धर्मः और गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव थीम पर सजावट
- घाटों पर दीप प्रज्ज्वलन के लिए 83 समितियां होंगी शामिल
- गंगा पार रेत पर भी दीप प्रज्ज्वलन होगा
- हेरिटेज स्टोरी टेलिंग सत्र का आयोजन
- ग्रीन आतिशबाजी का भव्य आयोजन