देव दीपावली: वाराणसी शहर में वीवीआईपी, मंत्रियों और न्यायाधीशों की गाड़ियों पर प्रतिबंध, मैदागिन पर होंगी खड़ी
वाराणसी में शहर के 30 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। ऐसे में शहर में वीवीआईपी, मंत्रियों और न्यायाधीशों की गाड़ियों पर प्रतिबंध लगा है। ये गाड़ियां मैदागिन पर खड़ी होंगी।
विस्तार
देव दीपावली पर बुधवार को शहर में यातायात व्यवस्था के तहत बाहरी गाड़ियों के अलावा शहर की भी गाड़ियां प्रतिबंधित रहेंगी। पार्किंग स्थल में ही गाड़ियां खड़ी होंगी। गोदौलिया-मैदागिन में नो व्हीकल जोन के तहत वीवीआईपी, मंत्रियों और न्यायाधीशों की गाड़ियां मैदागिन पार्किंग में खड़ी होंगी और वह गोल्फ कार्ट से श्री काशी विश्वनाथ धाम और घाटों की ओर जा सकेंगे। सुबह पांच बजे के बाद से शहर में छोटे-बड़े मालवाहकों का प्रवेश प्रतिबंधित है।
एडीसीपी यातायात अंशुमान मिश्रा ने बताया कि सूजाबाद से राजघाट पुल और भदऊ से राजघाट पुल की ओर किसी भी प्रकार के वाहन नहीं जा सकेंगे। भदऊ से भैंसासुर घाट की ओर पास लगी गाड़ियां ही जाएंगी और कज्जाकपुरा से नमोघाट की ओर गाड़ियां नहीं जाएंगी।
पासधारक वाहन समयानुसार ही जा सकेंगे। छह रूटों पर ई-रिक्शा का संचालन होगा। 12 रूट पर वाहनों का संचालन प्रतिबंधित किया गया है। पुलिस लाइन समेत शहर के 30 स्थानों पर वीवीआईपी समेत अन्य के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
इसे भी पढ़ें; PM Modi Varanasi Visit: रोपवे का ट्रायल देख सकते हैं पीएम मोदी, काशी सहित देश को चार वंदे भारत की देंगे सौगात
यातायात पुलिस के अनुसार सूजाबाद पुलिस चौकी से किसी भी प्रकार के वाहन को राजघाट की तरफ नहीं आने दिया जाएगा। इन्हें रामनगर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। पार्किंग पी-29 लंका मैदान रामनगर में ही गाड़ियां खड़ी होंगी। भदऊ चुंगी तिराहा से भैंसासुर घाट की तरफ वाहनों को नहीं जाने नहीं दिया जाएगा। पी-27 रेलवे कॉलोनी के मैदान में गाड़ियां खड़ी होंगी। लाट भैरव चौकी व कज्जाकपुरा ओवरब्रिज के नीचे किसी भी प्रकार के वाहन को भदउचुंगी की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
जलालीपुर ओवरब्रिज ढलान से वाहन नहीं जा सकेंगे। दो पहिया वाहनों को पी-28 जलालीपुरा ओवरब्रिज के ऊपर पार्क कराया जाएगा। गोलगड्डा से वाहनों को विश्शेवरगंज की तरफ नहीं आने दिया जाएगा। इन वाहनों को यू-टर्न कराकर लकड़ी मंडी की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
मैदागिन चौराहे से चौक होते हुए गौदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। चार पहिया वाहन मैदागिन के टाउनहॉल पार्किंग पी-10 में खड़े होंगे। गोदौलिया चौराहा से मैदागिन व दशाश्वमेध घाट की तरफ नहीं जा सकेंगे। गोदौलिया मल्टीलेवेल पार्किंग पी-06 में ही इन्हें पार्क कराया जाएगा। सामने घाट पुल पूर्वी (शास्त्री चौक) सामने घाट पुल के पूर्वी (रामनगर की तरफ) से लंका की तरफ नहीं आएंगे।
ऑटो और ई-रिक्शा के लिए प्रस्तावित वैकल्पिक मार्ग
ऑटो रूट 2- लहुराबीर से जयसिंह चौराहा से मलदहिया चौराहा से साजन से सिगरा से रथयात्रा से महमूरगंज से मंडुआडीह चौराहा से भिखारीपुर सुंदरपुर से नरिया से मालवीय चौराहा से लंका तक।
ऑटो रूट 3- लंका से नरिया से सुंदरपुर से भिखारीपुर तिराहा से बरेका से मंडुवाडीह से लहरतारा से कैट रेलवे स्टेशन तक।
ऑटो रूट 4- लंका से नरिया से सुंदरपुर से भिखारीपुर तिराहा से बरेका से मंडुवाडीह से लहरतारा से चांदपुर और वापस।
ऑटो रूट 5- अंधरापुल से नंदेसर से मिंट हाउस तिराहा से अंबेडकर चौराहे से जेपी मेहता से दैत्रावीर से भोजूबीर से गिलट बाजार तक।
ऑटो रूट 6- चौकाघाट से मकबूल आलम रोड से खजुरी तिराहे से दाहिने पांडेयपुर तक।
वाहन प्रतिबंधित क्षेत्र
- सूजाबाद से राजघाट पुल। नमो घाट की तरफ
- भदऊचुंगी से राजघाट पुल की तरफ व भदऊ चुंगी से भैंसासुर घाट की तरफ
- कज्जाकपुरा कूड़ाघर से गोलगड्डा से विशेश्वरगंज की तरफ
- गोलगड्डा से विशेश्वरगंज से मैदागिन तक
- मैदागिन से बुलानाला से गौदोलिया तक
- थाना लक्सा से रामापुरा तक
- अग्रवाल तिराहा से अस्सी से रविदास घाट से नगवा चौराहा तक
- बीओबी तिराहा (रविदास गेट) से अस्सी की तरफ
- पद्मश्री से अस्सी चौराहा की तरफ
- ब्राडवे तिराहा से अग्रवाल तिराहा से सोनारपुरा से गौदोलिया तक
- लहुराबीर चौराहा से काशिका से पिपलानी तिराहा से मैदागिन चौराहे तक
- लहुराबीर चौराहे से बेनिया तिराहे की तरफ
बाहरी जिलों से आने वाली गाड़ियों के लिए डायवर्जन
1- गाजीपुर, मऊ से वाया वाराणसी शहर होकर जनपद चंदौली, सोनभद्र को जाने वाले वाहन, बड़े और मालवाहक शहर में नहीं आएंगे। चार पहिया वाहन संदहा से बाएं रिंग रोड होकर निकलेंगे।
2- आजमगढ़ से वाया वाराणसी नगर होकर जनपद चंदौली, सोनभद्र को जाने वाले बड़े व मालवाहक वाहन आजमगढ़ अंडरपास (बावन बीघा) से दाहिने मुड़कर रिंगरोड से रखौना ओवरब्रिज से जाएंगे।
3- जौनपुर से वाया वाराणसी नगर होकर जनपद चंदौली, सोनभद्र को जाने वाले बड़े वाहन हरहुआ से रखौना ओवरब्रिज से होकर जाएंगे।
4. गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर से वाया वाराणसी नगर होकर जनपद भदोही, मिर्जापुर, प्रयागराज को जाने वाले वाहन शहर में नहीं आएंगे।
5. चंदौली, सोनभद्र और मिर्जापुर से वाया वाराणसी नगर होकर जनपद गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर को जाने वाले मालवाहक वाहन नेशनल हाईवे-2 से रखौना से रिंगरोड जाएंगे।
6- प्रयागराज से वाया वाराणसी नगर होकर जनपद गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर को जाने वाले बड़े और मालवाहक वाहन नेशनल हाईवे-2 से रखौना अंडरपास से रिंग रोड से जाएंगे।
7- भदोही से वाया वाराणसी नगर होकर जनपद गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर को जाने वाले वाहन रिंग रोड से गंतव्य को जाएंगे।
पार्किंग स्थल दोपहर तीन बजे तक
- पी-1 एंग्लो-बंगाली इंटर कालेज के अन्दर और बाउंड्री के बगल में, खोजवा रोड (चार पहिया 100)
- पी-2 द्वारिकाधीश मंदिर शंकुलधारा पोखरा के पास, (दो पहिया-200, चार पहिया-200)
- पी-3 पीडीआर पार्किंग थाना लक्सा, (दो पहिया-200, चार पहिया-200)
- पी-4 मजदा टाकिज थाना लक्सा, (दो पहिया-200, चार पहिया- 20)
- पी-5 गोदौलिया मल्टीलेवल पार्किंग, (दो पहिया-200)
- पी-6 बेनियाबाग पाकिंग, (दो पहिया-100/चार पहिया-500)
- पी-7 जय नारायण इंटर कालेज मैदान पार्किंग, (दो पहिया/चार पहिया-100)
- पी-8 सनातन धर्म इंटर कालेज मैदान पार्किंग, (दो पहिया-200)
- पी-9 सीएचएस स्कूल मैदान व कमच्छा और खोजवा रोड किनारे (दो पहिया-100/चार पहिया-25)
- पी-10 टाउनहॉल पार्किंग मैदान। (चार पहिया-200)
मैदागिन चौराहा की तरफ से घाट के लिए
- पी-11 हरिश्चंद्र कालेज के सामने बाएं हाथ। (वीवीआईपी चार पहिया वाहन-50)
- पी-12- शव वाहनों की पार्किंग हरिश्चंद्र डिग्री कालेज के सामने दाहिने तरफ। (दो पहिया-300)
- पी-13 सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वीसी कार्यालय गेट के पास। (चार पहिया-200)
- पी-14 राजकीय आईटीआई कॉलेज वीसी आवास के पास (दो पहिया-500/चार पहिया-50)
- पी-15 क्वींस इंटर कॉलेज का मैदान। (दो पहिया-500)
- पी-16 चित्रकूट रामलीला मैदान, लकड़ी मंडी (आयुर्वेदिक अस्पताल के सामने) (चार पहिया- 50 वाहन)
अस्सी और सामने घाट पुल की तरफ से घाट के लिए
- पी-17- नरिया से हैदराबाद रोड पार्किंग। बस 200
- पी-18- ब्रॉडवे से रविंद्रपुरी कॉलोनी के सामने सड़क के दोनों तरफ। (दो पहिया-500/चार पहिया-250)
- पी-19 हाइकोर्ट जजेज कंपाउंड के बगल में सामने घाट पुल के नीचे पार्किंग। (चार पहिया-50)
- पी-20 कृष्णा वाटिका शिवपूजन का प्लाट सनबीम से आगे पार्किंग। (चार पहिया-100)
- पी-21 सुरेंद्र पटेल का प्लॉट (सामने घाट के सामने) पार्किंग। (चार पहिया-60)
- पी-22 वीआईपी पार्किंग रविदास पार्क। (दो पहिया-100/चार पहिया-50)