{"_id":"576c30964f1c1bef58b4889d","slug":"love-marriage","type":"story","status":"publish","title_hn":"40 की प्रेमिका ने 22 के प्रेमी से रचाई शादी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
40 की प्रेमिका ने 22 के प्रेमी से रचाई शादी
अमर उजाला ब्यूरो/ मुजफ्फरनगर
Updated Fri, 24 Jun 2016 12:25 AM IST
विज्ञापन

weddings
विज्ञापन
शहर कोतवाली पहुुंची प्रेमिका ने अपने से आधी उम्र के प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई तो प्रेमी की मां बीच में दीवार बन गई। बाद में प्रेमी ने मां का साथ छोड़ा और अपनी प्रेमिका के साथ रहने चला गया। मामले को पुलिस ने बाकायदा शपथपत्र पर लिखा-पढ़ी कराई। बाद में लोगों ने मिलकर दोनों का निकाह करा दिया।
मिमलाना रोड निवासी 40 वर्षीय महिला के पति की काफी दिनों पहले मौत हो गई थी। पति के बाद वह अपने 15 वर्ष का बेटे के साथ अकेले रहती है। कुछ दिन पूर्व महिला के पड़ोस में ही रहने वाले 22 वर्षीय युवक से उसके प्रेम संबंध हो गए। युवक भी अपनी मां के साथ अकेला ही रहता है।
मां के दबाव में पिछले कुछ दिनों से युवक ने महिला से मिलना-जुलना छोड़ दिया था। इस बात से नाराज महिला बृहस्पतिवार दोपहर शहर कोतवाली पहुंची और पुलिस से युवक के साथ निकाह कराने की बात कही। मामले की पूरी जानकारी करने के बाद पुलिस युवक को भी पकड़कर थाने ले आई।
युवक ने निकाह से आनाकानी की और उसकी मां ने भी निकाह से इंकार कर दिया तो महिला ने दुष्कर्म में फंसाने की धमकी दे डाली। लोगों की सहमति से युवक ने बाकायदा पुलिस को शपथपत्र देकर कहा कि वह अपनी मां के साथ न रहकर प्रेमिका के साथ रहेगा। बाद में लोगों ने दोनों के निकाह की रस्म पूरी कराई।

Trending Videos
मिमलाना रोड निवासी 40 वर्षीय महिला के पति की काफी दिनों पहले मौत हो गई थी। पति के बाद वह अपने 15 वर्ष का बेटे के साथ अकेले रहती है। कुछ दिन पूर्व महिला के पड़ोस में ही रहने वाले 22 वर्षीय युवक से उसके प्रेम संबंध हो गए। युवक भी अपनी मां के साथ अकेला ही रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मां के दबाव में पिछले कुछ दिनों से युवक ने महिला से मिलना-जुलना छोड़ दिया था। इस बात से नाराज महिला बृहस्पतिवार दोपहर शहर कोतवाली पहुंची और पुलिस से युवक के साथ निकाह कराने की बात कही। मामले की पूरी जानकारी करने के बाद पुलिस युवक को भी पकड़कर थाने ले आई।
युवक ने निकाह से आनाकानी की और उसकी मां ने भी निकाह से इंकार कर दिया तो महिला ने दुष्कर्म में फंसाने की धमकी दे डाली। लोगों की सहमति से युवक ने बाकायदा पुलिस को शपथपत्र देकर कहा कि वह अपनी मां के साथ न रहकर प्रेमिका के साथ रहेगा। बाद में लोगों ने दोनों के निकाह की रस्म पूरी कराई।