{"_id":"6941b4d2928e633bf105a4f9","slug":"missing-farmers-body-found-in-forest-murder-suspected-muzaffarnagar-news-c-29-1-smrt1032-160919-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: लापता किसान का शव जंगल में मिला, हत्या की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: लापता किसान का शव जंगल में मिला, हत्या की आशंका
विज्ञापन
विज्ञापन
जानसठ। गांव कवाल के लापता वृद्ध किसान का शव जंगल में पड़ा मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला संभाला और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गांव कवाल निवासी 50 वर्षीय गोपीचंद सैनी सोमवार की शाम से लापता था। परिवार के लोगों ने उसकी थाने में गुमशुदगी भी दर्ज नहीं कराई थी।
मंगलवार की शाम को कवाल के रहने वाले बालक क्रिकेट मैच खेल रहे थे। इस दौरान उनकी गेंद खेतों में चली गई। बालक गेंद लेने गए तो वहां पड़े शव को देखकर भयभीत हो गए। शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। खेत में शव पड़ा देखकर ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
इस दौरान मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया। हत्या की सूचना पर फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने जांच पड़ताल की। पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सीओ यतेंद्र नागर ने बताया कि मृतक अविवाहित था। वह शराब पीने का बेहद आदी था। संभवत: शराब पीने से इसकी मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। मृतक के मुंह से खून आना भी बताया गया है।
Trending Videos
गांव कवाल निवासी 50 वर्षीय गोपीचंद सैनी सोमवार की शाम से लापता था। परिवार के लोगों ने उसकी थाने में गुमशुदगी भी दर्ज नहीं कराई थी।
मंगलवार की शाम को कवाल के रहने वाले बालक क्रिकेट मैच खेल रहे थे। इस दौरान उनकी गेंद खेतों में चली गई। बालक गेंद लेने गए तो वहां पड़े शव को देखकर भयभीत हो गए। शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। खेत में शव पड़ा देखकर ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया। हत्या की सूचना पर फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने जांच पड़ताल की। पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सीओ यतेंद्र नागर ने बताया कि मृतक अविवाहित था। वह शराब पीने का बेहद आदी था। संभवत: शराब पीने से इसकी मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। मृतक के मुंह से खून आना भी बताया गया है।
