{"_id":"6797cbedeb938701a6004d97","slug":"muzaffarnagar-12th-class-student-raped-a-minor-10th-class-student-in-a-cafe-his-friend-kept-guard-outside-2025-01-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar: दसवीं की नाबालिग छात्रा से कैफे में 12वीं के छात्र ने किया दुष्कर्म, बाहर पहरा देता रहा दोस्त..","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar: दसवीं की नाबालिग छात्रा से कैफे में 12वीं के छात्र ने किया दुष्कर्म, बाहर पहरा देता रहा दोस्त..
अमर उजाला नेटवर्क, मुजफ्फरनगर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Mon, 27 Jan 2025 11:40 PM IST
विज्ञापन
सार
नाबालिग छात्रा को आरोपी बाइक पर ले गया और दुष्कर्म करते हुए फोटो भी खींचे। पुलिस ने दोनों दोस्तों और कैफे संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।

सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नई मंडी के मोहल्ला पटेल नगर से बाइक सवार दो दोस्त कक्षा दस की नाबालिग छात्रा को गणतंत्र दिवस वाले दिन बाइक पर बैठा कर अपहरण कर ले गए। छात्रा को कैफे में ले जाकर एक युवक ने दुष्कर्म किया। उसके फोटो भी खीचे, फोटो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों व कैफे संचालक को गिरफ्तार कर लिया। दोनों युवक नगर के एक कॉलेज में कक्षा 12 के छात्र हैं।

Trending Videos
पीड़ित छात्रा पटेल नगर स्थित एक दुकान से दोपहर के समय सामान खरीदने आई थी। गांधी नगर निवासी मुख्य आरोपी विशाल उर्फ अभय अपने गांधी नगर निवासी दोस्त अंकित के साथ वहां पहुंचा। आरोप है कि दोनों दोस्त डरा धमका कर छात्रा को बाइक पर बैठा कर ले गए। विश्वकर्मा चौक के पास एक कैफे में ले जाकर विशाल ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया।
इस दौरान उसका दोस्त कैफे में बाहर बैठा रहा। आरोप है कि छात्रा के फोटो भी खींचे गए। घटना के बारे में किसी को बताने पर फोटो वायरल करने की धमकी देकर दोनों फरार हो गए। बाद में घर पहुंचकर पीड़िता ने परिजनों को सूचना दी।
इस दौरान उसका दोस्त कैफे में बाहर बैठा रहा। आरोप है कि छात्रा के फोटो भी खींचे गए। घटना के बारे में किसी को बताने पर फोटो वायरल करने की धमकी देकर दोनों फरार हो गए। बाद में घर पहुंचकर पीड़िता ने परिजनों को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीओ नई मंडी रुपाली रॉय ने बताया कि पीड़िता को साथ लेकर रविवार रात परिजन नई मंडी कोतवाली पहुंचे थे। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। दोनों आरोपियों व कैफे संचालक शहर कोतवाली के मोहल्ला रामपुरी निवासी अक्षय शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया। कैफे संचालक व एक युवक सहयोगी बने थे। तीनों आरोपियों का चालान कर दिया गया। कैफे को बंद करा दिया। उसे सील करने की रिपोर्ट अधिकारियों को भेज दी। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है।