{"_id":"694cdb1edab4feb6f50dfef5","slug":"muzaffarnagar-gas-geyser-installed-in-the-bathroom-took-another-life-grocer-s-daughter-died-of-suffocation-2025-12-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar: बाथरूम में लगे गैस गीजर ने ली एक और जान, किराना व्यापारी की बेटी की दम घुटने से मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar: बाथरूम में लगे गैस गीजर ने ली एक और जान, किराना व्यापारी की बेटी की दम घुटने से मौत
अमर उजाला नेटवर्क, मुजफ्फरनगर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Thu, 25 Dec 2025 12:05 PM IST
सार
मीरापुर में किराना व्यापारी मनीष अग्रवाल की बेटी श्रुति बाथरूम में नहाने गई थी। बाथरूम में लगे गीजर से बनी जहरीली गैस ने श्रुति की जान ले ली। परिजनों का रोकर बुरा हाल है।
विज्ञापन
गैस गीजर। सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
बाथरूम में नहाने गई कस्बा निवासी श्रुति उर्फ चिंकी (27) की गीजर की गैस से दम घुटने से मौत हो गई। काफी देर तक युवती के बाथरूम से बाहर नहीं आने पर परिजनों ने आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं मिला। परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो युवती बाथरूम में फर्श पर मृत पड़ी मिली।
Trending Videos
मीरापुर कस्बे के मोहल्ला कबूलपुरा निवासी किराना व्यापारी मनीष अग्रवाल की पुत्री श्रुति उर्फ चिंकी (27) बुधवार दोपहर करीब एक बजे अपने बाथरूम में नहाने के लिए गई थी। काफी देर तक वह बाहर नहीं आई तो मम्मी नेहा अग्रवाल ने उसे आवाज लगाई। लेकिन कोई जवाब नहीं आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाथरूम का दरवाजा खटखटाया, तब भी अंदर से कोई आवाज नहीं आई। उन्होंने घर के नीचे ही दुकान पर बैठे अपने पति मनीष अग्रवाल को आवाज लगाई। तब वह भी आ गए। उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो युवती बाथरूम में फर्श पर मृत हालत में पड़ी थी।
परिजनों ने चिकित्सक को बुलाया। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय चिकित्सक ने गीजर की गैस से दम घुटने के कारण उसकी मौत होना बताया। परिजनों के अनुसार, जिस समय दरवाजा तोड़ा गया तब बाथरूम में गैस बनी हुई थी। युवती की मौत से परिजनों में शोक है।
बचाव के उपाय
- गीजर बाथरूम के बाहर ही लगवाएं। यदि अंदर है तो बाथरूम में हवा आने-जाने का प्रबंधक हो।
- गैस गीजर बाथरूम में हो तो कोशिश करें कि बाथरूम में जाने से पहले गीजर से पानी भर लें।
- गैस गीजर को एक बार में पांच मिनट से ज्यादा न चलाएं।
- बाथरूम छोटा होने पर प्रयास करें कि गीजर बाहर लगाएं और पाइप के जरिए पानी अंदर ले जाएं।
- बच्चों में गैस चढ़ने का खतरा बड़ों की अपेक्षा ज्यादा होता है, ऐसे में उनका विशेष ख्याल रखें।
- गीजर बाथरूम के बाहर ही लगवाएं। यदि अंदर है तो बाथरूम में हवा आने-जाने का प्रबंधक हो।
- गैस गीजर बाथरूम में हो तो कोशिश करें कि बाथरूम में जाने से पहले गीजर से पानी भर लें।
- गैस गीजर को एक बार में पांच मिनट से ज्यादा न चलाएं।
- बाथरूम छोटा होने पर प्रयास करें कि गीजर बाहर लगाएं और पाइप के जरिए पानी अंदर ले जाएं।
- बच्चों में गैस चढ़ने का खतरा बड़ों की अपेक्षा ज्यादा होता है, ऐसे में उनका विशेष ख्याल रखें।
हादसा हो तो ये करें
- बाथरूम में बेहोश हुए व्यक्ति को तुरंत खुली हवा में लेकर जाएं।
- बेहोशी की हालत में पड़े व्यक्ति को एक करवट लिटाएं।
- बेहोश व्यक्ति को कोई भी तरल पदार्थ न दें।
- एंबुलेंस का प्रबंध कर तत्काल अस्पताल ले जाएं।
- बाथरूम में बेहोश हुए व्यक्ति को तुरंत खुली हवा में लेकर जाएं।
- बेहोशी की हालत में पड़े व्यक्ति को एक करवट लिटाएं।
- बेहोश व्यक्ति को कोई भी तरल पदार्थ न दें।
- एंबुलेंस का प्रबंध कर तत्काल अस्पताल ले जाएं।
