{"_id":"69394ad39928f73a990a3277","slug":"muzaffarnagar-lekhpals-arrested-taking-rs20-000-bribe-in-muzaffarnagar-by-anti-corruption-team-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar: 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया लेखपाल, जमीन की सही पैमाइश करने के लिए मांगी थी रकम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar: 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया लेखपाल, जमीन की सही पैमाइश करने के लिए मांगी थी रकम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरनगर
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Wed, 10 Dec 2025 03:59 PM IST
सार
एंटी करप्शन सहारनपुर टीम ने मुजफ्फरनगर के चरथावल क्षेत्र में चकबंदी विभाग के लेखपाल राजन कुमार को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए दबोचा। पीड़ित नरेंद्र कुमार से जमीन की पैमाइश के नाम पर रिश्वत मांगी जा रही थी।
विज्ञापन
आरोपी लेखपाल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुजफ्फरनगर जनपद में एंटी करप्शन सहारनपुर की टीम ने मंगलवार को चरथावल क्षेत्र के चकबंदी विभाग में तैनात लेखपाल राजन कुमार को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। सरधना निवासी नरेंद्र कुमार ने शिकायत की थी कि जमीन की सही पैमाइश करने के नाम पर लेखपाल उनसे रिश्वत मांग रहा है।
Trending Videos
यह भी पढ़ें: नीला ड्रम केस: बैग में शव नहीं समाया तो काटकर ड्रम में भरा सीमेंट, कोर्ट में 4 घंटे चली विवेचक की गवाही
विज्ञापन
विज्ञापन
रंगे हाथ पकड़ा गया लेखपाल
शिकायत की पुष्टि के बाद मंगलवार को एंटी करप्शन टीम ने ट्रैप योजना बनाई। पीड़ित को 20 हजार रुपये लेकर रामपुरी स्थित लेखपाल के अस्थायी कार्यालय बुलाया गया। जैसे ही लेखपाल ने रकम ली, टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर जसपाल सिंह ने बताया कि आरोपी लेखपाल से पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।