{"_id":"64775f49c7613ccfe70afde6","slug":"there-will-panchayat-of-khap-chaudharys-in-support-of-wrestlers-in-soram-people-will-reach-from-many-states-2023-05-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"पहलवानों के समर्थन में पंचायत: खाप चौधरियों के फैसले पर टिकीं निगाहें, पंजाब समेत कई राज्यों से पहुंचेंगे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पहलवानों के समर्थन में पंचायत: खाप चौधरियों के फैसले पर टिकीं निगाहें, पंजाब समेत कई राज्यों से पहुंचेंगे लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, मुजफ्फरनगर
Published by: कपिल kapil
Updated Wed, 31 May 2023 08:23 PM IST
विज्ञापन
सार
पहलवानों के समर्थन में पंचायत : अब सबकी निगाहें खाप चौधरियों के फैसले पर टिकीं हैं। मुजफ्फरनगर के सोरम में होने वाली इस पंचायत में राजस्थान और पंजाब समेत कई राज्यों के लोग जुटेंगे।

चौधरी नरेश टिकैत।
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
पहलवानों के समर्थन में सोरम की सर्वजातीय और सर्वखाप पंचायत के लिए बुधवार को दिनभर तैयारियां की गईं। खाप चौधरियों को बुलावा भेजा गया। गुरुवार को होने वाली पंचायत में प्रतिनिधियों के अलावा आसपास के क्षेत्र से भीड़ आने की संभावना के मद्देनजर चौपाल के बजाए वैदिक कन्या इंटर कॉलेज में पंचायत होगी। खाप चौधरियों के फैसले पर सबकी निगाह टिकी हुई है।
विज्ञापन
Trending Videos
पंचायत में खाप चौधरियों, किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के अलावा समर्थकों के पहुंचने की संभावना है। सर्वखाप मंत्री सुभाष बालियान ने बताया कि राजस्थान, यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के खाप चौधरियों और महत्वपूर्ण लोगों को पंचायत की सूचना दी गई है। दोपहर 12 बजे से यहां लोग पहुंचने शुरू हो जाएंगे। कबड्डी कोच मास्टर रामपाल सिंह ने बताया कि खाप चौधरी, उनके प्रतिनिधि और समर्थक शामिल होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
भाकियू नेता भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि पंचायत स्थल पर चार से पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। किसान नेता बबलू बालियान ने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों के लिए भंडारों की व्यवस्था करने के साथ पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जाएगी।
बुजुर्ग किसान फेरु सिंह ने बताया कि सोरम में आयोजित पंचायत में देश और समाज के अलावा पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए जो भी निर्णय लिए गए हैं, वह सदैव सफल हुए है। पंचायत में देश की बेटियों को न्याय दिलाने के लिए जो भी निर्णय लिया जाएगा, उस को सफल बनाने में सर्व समाज के लोग अपनी भूमिका अदा करेंगे।
यह भी पढ़ें: UP: पहलवानों को सर्वखाप से आस, सवालों पर साधा मौन, चेहरे दिखे उदास, UWW ने हालात पर जताई चिंता
बुजुर्ग किसान फेरु सिंह ने बताया कि सोरम में आयोजित पंचायत में देश और समाज के अलावा पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए जो भी निर्णय लिए गए हैं, वह सदैव सफल हुए है। पंचायत में देश की बेटियों को न्याय दिलाने के लिए जो भी निर्णय लिया जाएगा, उस को सफल बनाने में सर्व समाज के लोग अपनी भूमिका अदा करेंगे।
यह भी पढ़ें: UP: पहलवानों को सर्वखाप से आस, सवालों पर साधा मौन, चेहरे दिखे उदास, UWW ने हालात पर जताई चिंता
पंचायत को सफल बनाने की तैयारी में भाकियू के ब्लॉक अध्यक्ष विजेंद्र बालियान, ग्राम अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, रामभजन सिंह, विजेंद्र चेयरमैन, देशपाल सिंह, जितेंद्र सिंह, मांगेराम, सुरेंद्र सिंह, पिंकार बालियान, विपिन बालियान व कंवरपाल सिंह आदि जुटे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: जिस्मफरोशी का धंधा: होटल में छापा पड़ते ही मची भगदड़, इस हालत में मिले प्रेमी जोड़े, देखिए मौके की तस्वीरें
इसलिए बुलाई गई है सर्वखाप पंचायत
जंतर-मंतर से पहलवानों का धरना हटाए जाने के बाद क्षुब्ध पहलवान मंगलवार को अपने मेडल गंगा में प्रवाहित करने के लिए हरिद्वार पहुंच गए थे। भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत और गठवाला खाप के थांबेदार श्याम सिंह अन्य खाप चौधरियों के साथ हरिद्वार पहुंचे और पहलवानों को समझा-बुझाकर रोका था। पहलवानों ने बालियान खाप के चौधरी को पांच दिन का समय देकर मेडल सौंप दिए थे। पहलवानों को न्याय दिलाने और भविष्य की रणनीति बनाने के लिए सोरम में सर्वखाप की पंचायत बुलाई गई है।
यह भी पढ़ें: जिस्मफरोशी का धंधा: होटल में छापा पड़ते ही मची भगदड़, इस हालत में मिले प्रेमी जोड़े, देखिए मौके की तस्वीरें
इसलिए बुलाई गई है सर्वखाप पंचायत
जंतर-मंतर से पहलवानों का धरना हटाए जाने के बाद क्षुब्ध पहलवान मंगलवार को अपने मेडल गंगा में प्रवाहित करने के लिए हरिद्वार पहुंच गए थे। भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत और गठवाला खाप के थांबेदार श्याम सिंह अन्य खाप चौधरियों के साथ हरिद्वार पहुंचे और पहलवानों को समझा-बुझाकर रोका था। पहलवानों ने बालियान खाप के चौधरी को पांच दिन का समय देकर मेडल सौंप दिए थे। पहलवानों को न्याय दिलाने और भविष्य की रणनीति बनाने के लिए सोरम में सर्वखाप की पंचायत बुलाई गई है।