{"_id":"62fd142d823ee2796b7eeffb","slug":"tikait-said-in-panchayat-in-muzaffarnagar-that-shrikant-tyagi-should-be-released-unconditionally","type":"story","status":"publish","title_hn":"BKU News: पंचायत में टिकैत बोले, श्रीकांत त्यागी को बिना शर्त रिहा किया जाए, कही ये बड़ी बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
BKU News: पंचायत में टिकैत बोले, श्रीकांत त्यागी को बिना शर्त रिहा किया जाए, कही ये बड़ी बात
अमर उजाला ब्यूरो, मुजफ्फरनगर
Published by: कपिल kapil
Updated Wed, 17 Aug 2022 09:45 PM IST
सार
टिकैत ने बड़ा बयान दिया है। टिकैत ने कहा कि श्रीकांत त्यागी को बिना शर्त रिहा किया जाए। उन्होंने कहा कि 21 अगस्त को नोएडा की महापंचायत में हम भी न्याय के लिए जाएंगे।
विज्ञापन
नरेश टिकैत।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि नोएडा के श्रीकांत त्यागी को बिना शर्त रिहा किया जाए। त्यागी समाज के लोग देशभक्त हैं, शिक्षित हैं। प्रकरण को बातचीत के माध्यम से सुलझाया जा सकता था। 21 अगस्त को नोएडा में होने वाली महापंचायत में वह भी शामिल होंगे।
Trending Videos
मुजफ्फरनगर में चीनी मिल पर आयोजित पंचायत में शामिल होने पहुंचे भाकियू अध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि श्रीकांत त्यागी पर आरोप के बाद सरकार ने गैंगस्टर लगाकर उसे 25 हजार का इनामी बना दिया। यह प्रकरण बातचीत के माध्यम से भी सुलझाया जा सकता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि श्रीकांत त्यागी से गैंगस्टर हटाए और उसे बिना शर्त रिहा करे। महिला के आरोपों की जांच सरकार को निष्पक्ष एजेंसी से करानी चाहिए। त्यागी समाज हमेशा भारतीय किसान यूनियन में डटकर रहा है। समाज ने किसानों के हर मोर्चे पर साथ दिया है, हम उनके साथ हैं।
यह भी पढ़ें: कौन थी शाइना: कब्रिस्तान के पास मिली थी सिर कटी लाश, पहचान हुई तो खुले खौफनाक राज, अफसर भी हैरान
उन्होंने कहा कि 21 अगस्त को नोएडा की महापंचायत में हम भी न्याय के लिए जाएंगे। त्यागी समाज ने यह पंचायत समाज की गरिमा के लिए बुलाई है।