{"_id":"6931ed0c0d48dc5c590376e4","slug":"scavenger-dies-crowd-blocks-road-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1005-160009-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: सफाईकर्मी की मौत, भीड़ ने लगाया जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: सफाईकर्मी की मौत, भीड़ ने लगाया जाम
विज्ञापन
विज्ञापन
मुजफ्फरनगर। पालिका के आउटसोर्स कर्मचारी की कूड़ा उठाते समय मौत हो गई। परिजनों ने शव सड़क पर रखकर अस्पताल चौराहे पर जाम लगा दिया। पांच लाख रुपये मुआवजा और मृतक आश्रित को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया गया। घंटों हंगामे, नारेबाजी और प्रदर्शन के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।
सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नीरज बिड़ला ने बताया कि पालिका में आउटसोर्स पर कार्यरत रामपुरी निवासी सफाई कर्मचारी अशोक कुमार बृहस्पतिवार को गाड़ी के साथ कूड़ा उठाने के लिए निकला था। सुबह करीब 11 बजे वह टीम के साथ टाउनहाल रोड पर फायर ब्रिगेड ऑफिस के सामने सड़क से कूड़ा उठा रहा था। परिजनों का आरोप है कि कूड़े से निकली गैस की चपेट में आकर कर्मचारी वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा। साथी कर्मचारी उसको अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
परिजनों और अन्य सफाई कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। अस्पताल चौकी को घेरकर हंगामा किया और लोगों ने शव को अहिल्याबाई होल्कर चौराहा पर रखकर जाम लगा दिया। कुछ ही देर में मृतक के परिजन भी वहां पहुंच गए और देखते-ही-देखते चौराहे पर यातायात ठप हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। प्रदर्शनकारियों की पुलिस से भी तीखी नोकझोंक हुई। कई बार स्थिति तनावपूर्ण होने पर पुलिस को अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा।
इस दौरान नगरपालिका और प्रशासन के अधिकारियों के मौके पर न पहुंचने से भीड़ का गुस्सा और बढ़ गया। हंगामे के बाद सीओ सिटी सिद्धार्थ के मिश्रा और सिटी मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर भी फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और समझौते का प्रयास किया।
बाद में पालिका ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय प्रताप शाही सहित कई अधिकारी भी पहुंचे। अफसरों ने शव और जाम हटवाते हुए अस्पताल पुलिस चौकी में समझौता वार्ता शुरू की लेकिन बेनतीजा रही। उसके उपरांत फिर से समझौते का प्रयास किया गया। पालिका ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि बोर्ड में पास कराकर चार लाख रुपये मृतक के परिजनों को दिए जाएंगे जबकि चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप की ओर से भी एक लाख रुपये दिये जाने की घोषणा की गई।
Trending Videos
सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नीरज बिड़ला ने बताया कि पालिका में आउटसोर्स पर कार्यरत रामपुरी निवासी सफाई कर्मचारी अशोक कुमार बृहस्पतिवार को गाड़ी के साथ कूड़ा उठाने के लिए निकला था। सुबह करीब 11 बजे वह टीम के साथ टाउनहाल रोड पर फायर ब्रिगेड ऑफिस के सामने सड़क से कूड़ा उठा रहा था। परिजनों का आरोप है कि कूड़े से निकली गैस की चपेट में आकर कर्मचारी वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा। साथी कर्मचारी उसको अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों और अन्य सफाई कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। अस्पताल चौकी को घेरकर हंगामा किया और लोगों ने शव को अहिल्याबाई होल्कर चौराहा पर रखकर जाम लगा दिया। कुछ ही देर में मृतक के परिजन भी वहां पहुंच गए और देखते-ही-देखते चौराहे पर यातायात ठप हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। प्रदर्शनकारियों की पुलिस से भी तीखी नोकझोंक हुई। कई बार स्थिति तनावपूर्ण होने पर पुलिस को अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा।
इस दौरान नगरपालिका और प्रशासन के अधिकारियों के मौके पर न पहुंचने से भीड़ का गुस्सा और बढ़ गया। हंगामे के बाद सीओ सिटी सिद्धार्थ के मिश्रा और सिटी मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर भी फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और समझौते का प्रयास किया।
बाद में पालिका ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय प्रताप शाही सहित कई अधिकारी भी पहुंचे। अफसरों ने शव और जाम हटवाते हुए अस्पताल पुलिस चौकी में समझौता वार्ता शुरू की लेकिन बेनतीजा रही। उसके उपरांत फिर से समझौते का प्रयास किया गया। पालिका ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि बोर्ड में पास कराकर चार लाख रुपये मृतक के परिजनों को दिए जाएंगे जबकि चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप की ओर से भी एक लाख रुपये दिये जाने की घोषणा की गई।