{"_id":"6931ed2f8aacd5b663082997","slug":"muzaffarnagars-jaggery-reaches-dubai-and-nepal-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1005-160049-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: दुबई, नेपाल पहुंचा मुजफ्फरनगर का गुड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: दुबई, नेपाल पहुंचा मुजफ्फरनगर का गुड़
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
मुजफ्फरनगर। जनपद के गुड़ की मिठास नेपाल और दुबई तक पहुंच गई है। गुणवत्ता के आधार पर मिले जीआई टैग के कारण प्राप्त हुए ऑर्डर के तहत 50-50 क्विंटल गुड़ सैंपल तौर पर भेजा गया है, जिसके बाद निर्यात के लिए निरंतर ऑर्डर मिलने की संभावना है। यही नहीं एक्सपोर्टर के माध्यम से पांच टन गुड़ का ऑर्डर कनाडा से भी प्राप्त हुआ है।
एक जिला एक उत्पाद में चयनित मुजफ्फरनगर जनपद के गुड़ को करीब तीन वर्ष पहले जीआई टैग प्रदान किया गया था। इसके बाद जनपद में तैयार होने वाले गुड़ की मिठास पूरे देश में पहुंच रही है। टैग मिलने के बाद स्थानीय गुड़ की घरेलू बाजार के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी मांग बढ़ी।
सहायक उपायुक्त आशीष कुमार ने बताया कि जीआई टैग एक प्रकार की मुहर है। टैग के प्राप्त होने से उत्पाद को विशेष महत्व प्राप्त हो जाता है। साथ ही साथ उस क्षेत्र को सामूहिक रूप से इसके उत्पादन का एकाधिकार प्राप्त हो जाता है।
ड्राई फ्रूट और सौंठ-सौंफ से बने गुड़ की मांग : जीआई टैग प्रोपराइटर फर्म हरित जोन फार्मर्स के निदेशक रोबिन बालियान ने बताया कि जीआई टैग हासिल कर चुके कई गुड निर्माताओं को विदेश से ऑर्डर मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि इनमें ड्राई फ्रूट और सौंठ-सौंफ से बने गुड़ की मांग अधिक है। बताया कि ज्वाइंट वेंचर एक्सपोर्टर गुरुग्राम के माध्यम से 15 टन शक्कर और पांच टन गुड़ नेपाल निर्यात किया गया है। जबकि पांच टन गुड़ दुबई भी भेजा गया है। बताया कि रसूलपुर जाटान में स्थापित उनके कोल्हू से भी गुड़ और शक्कर का निर्यात किया जा रहा है।
Trending Videos
मुजफ्फरनगर। जनपद के गुड़ की मिठास नेपाल और दुबई तक पहुंच गई है। गुणवत्ता के आधार पर मिले जीआई टैग के कारण प्राप्त हुए ऑर्डर के तहत 50-50 क्विंटल गुड़ सैंपल तौर पर भेजा गया है, जिसके बाद निर्यात के लिए निरंतर ऑर्डर मिलने की संभावना है। यही नहीं एक्सपोर्टर के माध्यम से पांच टन गुड़ का ऑर्डर कनाडा से भी प्राप्त हुआ है।
एक जिला एक उत्पाद में चयनित मुजफ्फरनगर जनपद के गुड़ को करीब तीन वर्ष पहले जीआई टैग प्रदान किया गया था। इसके बाद जनपद में तैयार होने वाले गुड़ की मिठास पूरे देश में पहुंच रही है। टैग मिलने के बाद स्थानीय गुड़ की घरेलू बाजार के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी मांग बढ़ी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सहायक उपायुक्त आशीष कुमार ने बताया कि जीआई टैग एक प्रकार की मुहर है। टैग के प्राप्त होने से उत्पाद को विशेष महत्व प्राप्त हो जाता है। साथ ही साथ उस क्षेत्र को सामूहिक रूप से इसके उत्पादन का एकाधिकार प्राप्त हो जाता है।
ड्राई फ्रूट और सौंठ-सौंफ से बने गुड़ की मांग : जीआई टैग प्रोपराइटर फर्म हरित जोन फार्मर्स के निदेशक रोबिन बालियान ने बताया कि जीआई टैग हासिल कर चुके कई गुड निर्माताओं को विदेश से ऑर्डर मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि इनमें ड्राई फ्रूट और सौंठ-सौंफ से बने गुड़ की मांग अधिक है। बताया कि ज्वाइंट वेंचर एक्सपोर्टर गुरुग्राम के माध्यम से 15 टन शक्कर और पांच टन गुड़ नेपाल निर्यात किया गया है। जबकि पांच टन गुड़ दुबई भी भेजा गया है। बताया कि रसूलपुर जाटान में स्थापित उनके कोल्हू से भी गुड़ और शक्कर का निर्यात किया जा रहा है।