{"_id":"1-43944","slug":"Pilibhit-43944-122","type":"story","status":"publish","title_hn":"दो निर्माण एजेंसियों की जमानत राशि जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दो निर्माण एजेंसियों की जमानत राशि जब्त
Pilibhit
Updated Wed, 13 Jun 2012 12:00 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पीलीभीत। प्रधानमंत्री सड़क योजना का नियत समय तक अनुरक्षण न करने पर दो निर्माण एजेंसियों की जमानत धनराशि जब्त कर ली गई है। दोनों एजेंसियों को दिसंबर 2013 तक डिबार भी कर दिया गया है।
पीलीभीत माधोटांडा रोड पर शून्य से आठ किमी. तक सड़क का निर्माण एटा की अचल सिंह कंस्ट्रक्शंस और आठ से 15 किमी. तक का निर्माण मैसर्स कुंवरपाल सिंह ने किया था। आरोप है कि सड़क में उचित मात्रा में निर्माण सामग्री न लगने के कारण सड़क टूटने लगी। पिछले दिनों अधिकारियों ने इसका निरीक्षण भी किया। अनुबंध के मुताबिक दोनों निर्माण एजेंसियों को पांच वर्ष तक सड़क का अनुरक्षण भी करना था। निर्माण में खामी पाने और अनुरक्षण न करने पर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने निर्माण एजेंसियों को अवगत कराया, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। मंडलायुक्त की बैठक में यह मामला उठने पर डीएम ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधीक्षण अभियंता ने दोनों निर्माण एजेंसियों की जमानत धनराशि जब्त कर ली है। दोनों एजेंसियों को दिसंबर 2013 तक के डिबार कर दिया है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि दोनों एजेंसियों ने सड़क का निर्माण करीब चार करोड़ रुपए की लागत से कराया था। जमानत राशि लागत की पांच प्रतिशत है।
अब ऑन लाइन जमा होगा टैक्स
पीलीभीत। अन्य प्रदेशों से उ.प्र. में प्रवेश करने वाले ट्रांसपोर्टर व पर्यटक व्यवसायिक वाहनों का टैक्स ऑन लाइन जमा कर सकेंगे। एआरटीओ ने बताया कि एनआईसी की वेबसाइट वाहन डॉट यूपी डॉट एनआईसी डॉट इन आबलिग यूपी चेकपोस्ट पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता धारक अपने खातों से टैक्स की अदायगी कर सकेंगे।
Trending Videos
पीलीभीत माधोटांडा रोड पर शून्य से आठ किमी. तक सड़क का निर्माण एटा की अचल सिंह कंस्ट्रक्शंस और आठ से 15 किमी. तक का निर्माण मैसर्स कुंवरपाल सिंह ने किया था। आरोप है कि सड़क में उचित मात्रा में निर्माण सामग्री न लगने के कारण सड़क टूटने लगी। पिछले दिनों अधिकारियों ने इसका निरीक्षण भी किया। अनुबंध के मुताबिक दोनों निर्माण एजेंसियों को पांच वर्ष तक सड़क का अनुरक्षण भी करना था। निर्माण में खामी पाने और अनुरक्षण न करने पर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने निर्माण एजेंसियों को अवगत कराया, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। मंडलायुक्त की बैठक में यह मामला उठने पर डीएम ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधीक्षण अभियंता ने दोनों निर्माण एजेंसियों की जमानत धनराशि जब्त कर ली है। दोनों एजेंसियों को दिसंबर 2013 तक के डिबार कर दिया है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि दोनों एजेंसियों ने सड़क का निर्माण करीब चार करोड़ रुपए की लागत से कराया था। जमानत राशि लागत की पांच प्रतिशत है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब ऑन लाइन जमा होगा टैक्स
पीलीभीत। अन्य प्रदेशों से उ.प्र. में प्रवेश करने वाले ट्रांसपोर्टर व पर्यटक व्यवसायिक वाहनों का टैक्स ऑन लाइन जमा कर सकेंगे। एआरटीओ ने बताया कि एनआईसी की वेबसाइट वाहन डॉट यूपी डॉट एनआईसी डॉट इन आबलिग यूपी चेकपोस्ट पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता धारक अपने खातों से टैक्स की अदायगी कर सकेंगे।