{"_id":"69249d7210f5e976650e8ef0","slug":"political-news-in-district-pilibhit-news-c-121-1-pbt1011-148657-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: समयसीमा से पहले काम पूरा करने पर मिला सम्मान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: समयसीमा से पहले काम पूरा करने पर मिला सम्मान
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Tue, 25 Nov 2025 12:04 AM IST
विज्ञापन
पूरनपुर में बीएलओ को सम्मानित करते हैं एसडीएम और तहसीलदार स्रोत: स्वयं
विज्ञापन
पूरनपुर। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में शेरपुरकलां के बीएलओ रोजगार सेवक अमानत रसूल सहित तीन बीएलओ ने निर्धारित समय सीमा से पहले ही काम पूरा कर लिया। सोमवार को एसडीएम ने अमनात रसूल सम्मानित किया। अन्य दोनों बीएलओ को भी सम्मानित किया जाएगा।
विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख 85 हजार 410 मतदाताओं के प्रपत्र अभियान में जमा करके उनको ऑनलाइन करना है। इस काम में 387 बीएलओ लगाए हैं। अब तक करीब 1.70 लाख मतदाताओं के प्रपत्रों को भरवाकर ऑनलाइन किया जा चुका है। नगर में एसआईआर का कार्य धीमी गति से चल रहा है।
एसडीएम अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि एसआईआर का कार्य सबसे पहले शेरपुर के रोजगार सेवक अमानत रसूल ने शनिवार को पूरा कर दिया। सोमवार को एसडीएम कार्यालय में अमानत रसूल को एसडीएम और तहसीलदार आशीष गुप्ता ने सम्मानित किया। नायब तहसीलदार अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि अमानत के अलावा जेठापुर के शिक्षा मित्र/ बीएलओ रंजीत सिंह, गांव पिपरिया दुलई के शिक्षा मित्र/ बीएलओ रामसनेही ने भी निर्धारित समय से पहले अपना काम पूरा कर लिया है। इन दोनों बीएलओ को मंगलवार को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 32 बीएलओ लापरवाही कर रहे थे।
Trending Videos
विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख 85 हजार 410 मतदाताओं के प्रपत्र अभियान में जमा करके उनको ऑनलाइन करना है। इस काम में 387 बीएलओ लगाए हैं। अब तक करीब 1.70 लाख मतदाताओं के प्रपत्रों को भरवाकर ऑनलाइन किया जा चुका है। नगर में एसआईआर का कार्य धीमी गति से चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसडीएम अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि एसआईआर का कार्य सबसे पहले शेरपुर के रोजगार सेवक अमानत रसूल ने शनिवार को पूरा कर दिया। सोमवार को एसडीएम कार्यालय में अमानत रसूल को एसडीएम और तहसीलदार आशीष गुप्ता ने सम्मानित किया। नायब तहसीलदार अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि अमानत के अलावा जेठापुर के शिक्षा मित्र/ बीएलओ रंजीत सिंह, गांव पिपरिया दुलई के शिक्षा मित्र/ बीएलओ रामसनेही ने भी निर्धारित समय से पहले अपना काम पूरा कर लिया है। इन दोनों बीएलओ को मंगलवार को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 32 बीएलओ लापरवाही कर रहे थे।