{"_id":"6925621f383c689a1d088054","slug":"former-pradhan-brother-dies-after-being-hit-by-block-chief-s-car-in-pilibhit-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: ब्लॉक प्रमुख की कार से टकराई स्कूटी, पूर्व प्रधान के भाई की मौत, परिजनों ने किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: ब्लॉक प्रमुख की कार से टकराई स्कूटी, पूर्व प्रधान के भाई की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Published by: मुकेश कुमार
Updated Tue, 25 Nov 2025 01:30 PM IST
सार
पीलीभीत में पूरनपुर की ब्लॉक प्रमुख की कार से स्कूटी की टक्कर लग गई, जिससे स्कूटी सवार श्रीकृष्ण की मौत हो गई। वह गांव रम्पुरा फकीरे के पूर्व प्रधान के भाई थे। हादसे के बाद उनके परिजनों ने कार सवारों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पीलीभीत में पूरनपुर की ब्लॉक प्रमुख की कार से टकराकर स्कूटी सवार गांव रम्पुरा फकीरे के पूर्व प्रधान के भाई श्रीकृष्ण (50 वर्ष) की मौत हो गई। हादसे के बाद कार सवार लोग वाहन छोड़कर भाग गए। सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने हंगामा कर उन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
Trending Videos
हादसा सोमवार शाम करीब पांच बजे असम हाईवे के गोमती गुरुद्वारा से गांव रम्पुरा फकीरे की ओर जाने वाले मार्ग पर प्रसादपुर गोशाला के समीप हुआ। ब्लॉक प्रमुख की गाड़ी असम हाईवे से गांव की ओर जा रही थी। स्कूटी सवार श्रीकृष्ण गांव से असम हाईवे की ओर आ रहे थे। इसी समय श्रीकृष्ण कार की चपेट में आ गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे श्रीकृष्ण के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्रवाई न होने पर शव पोस्टमॉर्टम को न ले जाने की चेतावनी देने लगे। सूचना पर कोतवाल पवन कुमार पांडेय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कोतवाल ने तहरीर मिलने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
ब्लॉक प्रमुख के पति ने बताई हादसे की ये वजह
कोतवाल ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। ब्लॉक प्रमुख मानसी सिंह के पति अपूर्व सिंह ने बताया कि दुर्घटनास्थल के समीप पेड़ों के पत्तों को जलाया गया था। धुआं होने से उनके वाहन के चालक को सड़क पर आगे का दृश्य धुंधला नजर आने लगा था। इस दौरान सामने आए एक परिवार को वाहन चालक ने बचाया। स्कूटी सवार अचानक वाहन के आगे आ गया, इससे दुर्घटना हो गई।