UP: दिलनवाज ने ब्रेनवॉश कर फंसाया, कमरे में बंधक बनाकर...; पीड़िता की आपबीती सुनकर पुलिस भी रह गई दंग
पीलीभीत में एक युवती के धर्मांतरण और यौन शोषण का मामला सामने आया है। समुदाय विशेष के शिक्षक ने ब्रेनवॉश कर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। आरोप है कि उसका यौन शोषण किया। फिर बंधक बनाकर रखा। पीड़ित युवती पढ़ाई के दौरान आरोपी शिक्षक की छात्रा रही है।
विस्तार
पीलीभीत में एक युवती का धर्मांतरण कराने के बाद उसे पूरनपुर में बंधक बनाकर यौन शोषण करने के आरोप में शिक्षक दिलनवाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। आरोपी का इरादा भांपकर युवती उसके चंगुल से निकलकर रविवार को थाने पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने शिक्षक को पकड़कर कार्रवाई की।
युवती 16 दिसंबर से लापता थी। परिजनों ने 18 दिसंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। दिलनवाज सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के रायबिचपुरी गांव का रहने वाला है। 2020 तक वह पूरनपुर के एक स्कूल में शिक्षक था। इसी दौरान कक्षा 10 में पढ़ने वाली छात्रा को अपने झांसे में लिया।
पूरनपुर के सीओ प्रतीक दहिया ने बताया कि वह युवती के संपर्क में बना रहा। 16 दिसंबर को उसने फोन कर उसे बुलाया और पूरनपुर ले गया। वहां एक मकान के कमरे में उसे बंधक बना लिया। आरोपी दिन में स्कूल चला जाता और शाम को पूरनपुर में रह रहे अपने परिवार से मिलने के बाद रात में युवती के पास पहुंच जाता था। शादी का झांसा देकर उसने युवती को बाहर ले जाने की योजना बनाई थी।
यह भी पढ़ें- UP: मौलाना तौकीर के करीबी वाजिद का बरातघर 35 फीसदी ध्वस्त, आज भी चलेगा बीडीए का बुलडोजर
शिक्षक के ब्रेन वॉश कर युवती का शोषण और धर्मांतरण गतिविधियां का मामला सामने आने के बाद जो खुलासे हुए। उसने पुलिस को भी दंग कर दिया। घर से ले जाने के बाद चार दिन तक आरोपी ने युवती को पूरनपुर के आबादी क्षेत्र में ही एक कमरे में बंधक बनाकर रखा। खाने के नाम पर सिर्फ नमकीन बिस्किट दिए गए। धार्मिक गतिविधियां कराईं गईं।
माधोटांडा पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर मामले में पूर्व में दर्ज मुकदमे को संगीन धाराओं में तब्दील कर दिया है। पुलिस के अनुसार जांच में सामने आया कि युवती की कई माह से गतिविधियां बदल रही थी। परिजनों के बताए अनुसार युवती विशेष समुदाय की खूबियों का जिक्र करने लगी थी। इसके अलावा अपने समुदाय की गतिविधियों पर सवाल भी खड़े कर रही थी।
धार्मिक गतिविधियां करने का बनाता था दबाव
परिजनों को पुत्री की गतिविधियों को लेकर शक तो गहराया लेकिन उन्होंने नजरअंदाज किया। मामले का खुलासा होने पर परिजनों ने भी पुलिस को सारी बातें बताई। यह भी सामने आया कि चार दिन तक आरोपी ने उसे पूरनपुर के जिस कमरे में बंधक बनाया था। वहां भी आरोपी धार्मिक गतिविधियों का दबाव बनाता रहा। शारीरिक शोषण भी किया गया। दिन भर ताले में बंद करने के बाद आरोपी रात को ही कमरे पर पहुंचता था। खाने के नाम पर उसको केवल नमकीन बिस्किट दिए जाते थे।
घटना को लेकर जुटाई जा रहीं अन्य जानकारियां
पूरे मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने अब आरोपी शिक्षक के बारे में गहनता से छानबीन करना शुरू कर दी है। युवती के बयानों के आधार पर पुलिस मामले को धर्मांतरण से जोड़कर आरोपी की कुंडली खंगाल रही है। यह भी आशंका जताई जा रही है कि कहीं आरोपी ने अन्य युवतियों को भी अपने चंगुल में नहीं फंसाया है। पुलिस आरोपी के मोबाइल आदि से जांच को आगे बढ़ा रही है।
12 वीं के बाद बरेली जाने पर भी आरोपी ने नहीं छोड़ा छात्रा का पीछा
बातों में आकर छात्रा भी उसकी ओर आकर्षित हो गई थी। दोनों के बीच मुलाकातें भी होती रहीं। 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद युवती ब्यूटी पार्लर का कोर्स करने के लिए बरेली चली गई। जहां आरोपी उससे मिलने जाता रहा। इंस्पेक्टर अशोक पाल सिंह का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
नमाज पढ़ना शुरू कर दिया था युवती ने
माधोटांडा। पुलिस की जांच में सामने आया कि शिक्षक ने मानसिक रूप से अपनी छात्रा को प्रभावित किया। स्कूल अलग होने के बाद मेसेज के जरिये बातचीत बढ़ाई। बातों में फंसाकर दिलनवाज ने न सिर्फ उसका यौन शोषण शुरू कर दिया था, बल्कि युवती ने उसके धर्म की गतिविधियों का पालन शुरू कर दिया था। वह रोज नमाज पढ़ती थी।
दो पुत्रियों का पिता है आरोपी खंगाली जा रही कुंडली
आरोपी सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र का रहने वाला है। मगर कई वर्षों से पूरनपुर में रहता है। उसके दो बच्चे भी हैं। दोनों पुत्रियां हैं। बड़ी पुत्री 13 साल की है। 16 दिसंबर को युवती को ले जाकर आरोपी ने पूरनपुर कस्बे के ही एक कमरे में रखा था। खुलासा होने के बाद पुलिस घटना को गिरोह से जोड़कर भी जांच को आगे बढ़ा रही है। अन्य युवतियों के शोषण की बात को भी जांच के दायरे में शामिल किया गया है।
पूरनपुर के सीओ प्रतीक दहिया ने बताया कि शिक्षक दिलनवाज के विरुद्ध धर्मांतरण, यौन शोषण, फुसलाकर युवती को ले जाने और बंधक बनाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। बयानों के अलावा उसके विरुद्ध साक्ष्य भी इकट्ठे किए जा रहे हैं, ताकि सख्त सजा हो सके।
