सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pilibhit News ›   Pilibhit Tiger Reserve huts at Chuka Beach booked until the first week of January in new year

पीलीभीत टाइगर रिजर्व: नए साल में चूका बीच पर उमड़ेंगे सैलानी, जनवरी के पहले सप्ताह तक सभी हटें बुक

संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत Published by: मुकेश कुमार Updated Wed, 24 Dec 2025 12:15 PM IST
सार

पीलीभीत टाइगर रिजर्व का प्रमुख पर्यटन स्थल चूका बीच सैलानियों से गुलजार हो रहा है।प्राकृतिक सुंदरता के बीच नए साल का जश्न मनाने के लिए तमाम सैलानियों ने अभी से ही चूका बीच पर हटें बुक करा ली हैं। जनवरी के पहले सप्ताह तक सभी हटें बुक हैं।  

विज्ञापन
Pilibhit Tiger Reserve huts at Chuka Beach booked until the first week of January in new year
चूका बीच में बनी वाटर हट।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नए साल से पहले पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) की प्राकृतिक सुंदरता सैलानियों को अपनी ओर खींच रही है। जंगल, झील, वाघों की मौजूदगी और शांत वातावरण से अभिभूत पर्यटकों ने चूका बीच की सभी हटें जनवरी के पहले सप्ताह तक फुल बुक कर दी हैं। नए साल के जश्न को लेकर पीटीआर में तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

Trending Videos


नए साल के स्वागत से पहले पीलीभीत टाइगर रिजर्व का प्रमुख पर्यटन स्थल चूका बीच सैलानियों से गुलजार हो गया है। टाइगर रिजर्व की महोफ रेंज के कोर एरिया में शारदा डैम से सटा चूका बीच इन दिनों देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां की हसीन वादियां, शांत झील, घना जंगल और वाघों की मौजूदगी सैलानियों को आकर्षित कर रही हैं। तराई की सुंदरता और जंगल सफारी का रोमांच सैलानियों को खूब भा रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- UP: दिलनवाज ने ब्रेनवॉश कर फंसाया, कमरे में बंधक बनाकर...; पीड़िता की आपबीती सुनकर पुलिस भी रह गई दंग

नए साल को लेकर जनवरी माह के पहले सप्ताह तक चूका बीच की सभी हटें पहले ही बुक हो चुकी हैं। बढ़ती वीआईपी आवाजाही को देखते हुए पीटीआर प्रशासन ने चूका बीच की अरण्य कुटी हट को विशेष रूप से खाली रखा है। टाइगर रिजर्व के गेस्ट हाउसों को भी वीआईपी आगमन के मद्देनजर सुव्यवस्थित किया जा रहा है। डीएफओ मनीष सिंह ने बताया कि पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर सभी इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि सैलानी नए साल की शुरुआत प्रकृति की गोद में सुकून और रोमांच के साथ कर सकें।

रोजाना पहुंच रहे करीब दो सौ सैलानी
ठंड के बीच इन दिनों चूका बीच पर रोजाना करीब दो सौ पर्यटक पहुंच रहे हैं। बाघों के लगातार दीदार हो रहे हैं। एक साथ दो बाघों की चहलकदमी, ग्रासलैंड में हिरनों के झुंड और कभी-कभी दिखाई देने वाले भालू सैलानियों के लिए खास आकर्षण बने हुए हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहे हैं। इससे पीटीआर की लोकप्रियता और बढ़ गई है।

अधिकतर होम स्टे की बुकिंग भी फुल
नए साल के मद्देनजर जहां चूका बीच की हटें आम सैलानियों के लिए पूरी तरह बुक हो चुकी हैं, वहीं होम स्टे की बुकिंग भी फुल हो चुकी है। बाइफरकेशन क्षेत्र भी सैलानियों की पसंदीदा जगह बना रहता है। यहां नहरों का जाल, हरियाली और प्राकृतिक दृश्य सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। ऐसे में नए साल के जश्न के दौरान चूका बीच के साथ-साथ बाइफरकेशन क्षेत्र में भी रौनक रहने की उम्मीद है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed