पीलीभीत टाइगर रिजर्व: नए साल में चूका बीच पर उमड़ेंगे सैलानी, जनवरी के पहले सप्ताह तक सभी हटें बुक
पीलीभीत टाइगर रिजर्व का प्रमुख पर्यटन स्थल चूका बीच सैलानियों से गुलजार हो रहा है।प्राकृतिक सुंदरता के बीच नए साल का जश्न मनाने के लिए तमाम सैलानियों ने अभी से ही चूका बीच पर हटें बुक करा ली हैं। जनवरी के पहले सप्ताह तक सभी हटें बुक हैं।
विस्तार
नए साल से पहले पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) की प्राकृतिक सुंदरता सैलानियों को अपनी ओर खींच रही है। जंगल, झील, वाघों की मौजूदगी और शांत वातावरण से अभिभूत पर्यटकों ने चूका बीच की सभी हटें जनवरी के पहले सप्ताह तक फुल बुक कर दी हैं। नए साल के जश्न को लेकर पीटीआर में तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
नए साल के स्वागत से पहले पीलीभीत टाइगर रिजर्व का प्रमुख पर्यटन स्थल चूका बीच सैलानियों से गुलजार हो गया है। टाइगर रिजर्व की महोफ रेंज के कोर एरिया में शारदा डैम से सटा चूका बीच इन दिनों देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां की हसीन वादियां, शांत झील, घना जंगल और वाघों की मौजूदगी सैलानियों को आकर्षित कर रही हैं। तराई की सुंदरता और जंगल सफारी का रोमांच सैलानियों को खूब भा रहा है।
यह भी पढ़ें- UP: दिलनवाज ने ब्रेनवॉश कर फंसाया, कमरे में बंधक बनाकर...; पीड़िता की आपबीती सुनकर पुलिस भी रह गई दंग
नए साल को लेकर जनवरी माह के पहले सप्ताह तक चूका बीच की सभी हटें पहले ही बुक हो चुकी हैं। बढ़ती वीआईपी आवाजाही को देखते हुए पीटीआर प्रशासन ने चूका बीच की अरण्य कुटी हट को विशेष रूप से खाली रखा है। टाइगर रिजर्व के गेस्ट हाउसों को भी वीआईपी आगमन के मद्देनजर सुव्यवस्थित किया जा रहा है। डीएफओ मनीष सिंह ने बताया कि पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर सभी इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि सैलानी नए साल की शुरुआत प्रकृति की गोद में सुकून और रोमांच के साथ कर सकें।
रोजाना पहुंच रहे करीब दो सौ सैलानी
ठंड के बीच इन दिनों चूका बीच पर रोजाना करीब दो सौ पर्यटक पहुंच रहे हैं। बाघों के लगातार दीदार हो रहे हैं। एक साथ दो बाघों की चहलकदमी, ग्रासलैंड में हिरनों के झुंड और कभी-कभी दिखाई देने वाले भालू सैलानियों के लिए खास आकर्षण बने हुए हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहे हैं। इससे पीटीआर की लोकप्रियता और बढ़ गई है।
अधिकतर होम स्टे की बुकिंग भी फुल
नए साल के मद्देनजर जहां चूका बीच की हटें आम सैलानियों के लिए पूरी तरह बुक हो चुकी हैं, वहीं होम स्टे की बुकिंग भी फुल हो चुकी है। बाइफरकेशन क्षेत्र भी सैलानियों की पसंदीदा जगह बना रहता है। यहां नहरों का जाल, हरियाली और प्राकृतिक दृश्य सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। ऐसे में नए साल के जश्न के दौरान चूका बीच के साथ-साथ बाइफरकेशन क्षेत्र में भी रौनक रहने की उम्मीद है।
