{"_id":"694bd61316263edce80dbd63","slug":"woman-was-allegedly-strangled-in-an-attempt-to-kill-her-over-dowry-in-pilibhit-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: दहेज के लिए विवाहिता की पीटा, गला दबाकर हत्या की कोशिश, पति समेत पांच लोगों पर रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: दहेज के लिए विवाहिता की पीटा, गला दबाकर हत्या की कोशिश, पति समेत पांच लोगों पर रिपोर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 24 Dec 2025 05:36 PM IST
सार
पीलीभीत में एक विवाहिता ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पीलीभीत में दहेज के लिए विवाहिता से मारपीट की गई। पीड़िता का आरोप है कि ससुराल वालों ने गला दबाकर उसकी हत्या करने का प्रयास भी किया। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पति समेत पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शेर मोहम्मद निवासी आरती ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका विवाह 10 जून 2015 को बीसलपुर क्षेत्र के मोहल्ला दुबे निवासी रामप्रवेश के साथ हुआ था। आरोप है कि विवाह के कुछ समय बाद से ही पति के साथ ससुर जगन्नाथ, जेठ रवि व राकेश और ननद कामिनी दहेज में बाइक, फ्रिज, वाशिंग मशीन और एक लाख रुपये नकद की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर उसके साथ आए दिन मारपीट की जाती रही। इस संबंध में उसने मायके पक्ष को जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने कई बार ससुराल पक्ष को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी मांगें और उत्पीड़न बंद नहीं हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़िता बोली- ससुराल वालों ने पीटा, गला दबाया
आरोप है कि पांच अक्तूबर को सुबह करीब 11 बजे ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट की और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए। इनके हस्तक्षेप से उसकी जान बच सकी। इसके बाद उसे ससुराल से निकाल दिया गया। किसी तरह वह मायके पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जानकारी परिजनों को दी।
आरोप है कि 15 दिसंबर 2025 को ससुराल पक्ष के लोग मायके पहुंचे और पुनः दहेज की मांग दोहराई। विरोध करने पर पीड़िता को धमकाया। कोतवाल सत्येंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
