{"_id":"690265c121da3710200c8396","slug":"crime-news-in-district-pilibhit-news-c-121-1-pbt1009-146899-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: सुबह की सैर पर गई युवती का अपहरण, रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: सुबह की सैर पर गई युवती का अपहरण, रिपोर्ट दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Thu, 30 Oct 2025 12:36 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
न्यूरिया। थाना क्षेत्र के एक गांव में सुबह की सैर पर गई युवती को कार सवार युवकों ने वाहन में जबरन बैठा लिया। युवती के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अपहरण की नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।
युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी 25 अक्तूबर की सुबह 4ः00 बजे के करीब रोजाना की तरह बनकटी रोड पर टहलने गई थी। वहां बनकटी की ओर से आ रही कार में सुनील कुमार, विशाल, भगवानदास, कुलदीप, पंकज और कुछ अज्ञात युवक सवार थे। कार सवार युवकों ने युवती को वाहन में जबरन बैठाकर साथ ले गए।
सुनील कुमार युवती से शादी करने की मंशा से उसको परेशान कर चुका है। थाना प्रभारी सुभाष कुमार मावी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही। युवती की तलाश शुरू की गई है। संवाद
युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी 25 अक्तूबर की सुबह 4ः00 बजे के करीब रोजाना की तरह बनकटी रोड पर टहलने गई थी। वहां बनकटी की ओर से आ रही कार में सुनील कुमार, विशाल, भगवानदास, कुलदीप, पंकज और कुछ अज्ञात युवक सवार थे। कार सवार युवकों ने युवती को वाहन में जबरन बैठाकर साथ ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुनील कुमार युवती से शादी करने की मंशा से उसको परेशान कर चुका है। थाना प्रभारी सुभाष कुमार मावी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही। युवती की तलाश शुरू की गई है। संवाद