{"_id":"690263503b1cd1eaf709a5d5","slug":"people-face-the-problems-pilibhit-news-c-4-1-bly1054-755600-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: 1.31 लाख ने किया प्रधानमंत्री आवास का आवेदन, 31098 ने किया स्व सर्वेक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: 1.31 लाख ने किया प्रधानमंत्री आवास का आवेदन, 31098 ने किया स्व सर्वेक्षण
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Thu, 30 Oct 2025 12:26 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पीलीभीत। जिले में पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से लाभान्वित कराने के लिए हुए सर्वे में 1.31 लाख लोगों ने आवेदन किया। इसमें 31098 ऐसे लाभार्थी हैं जिन्होंने सेल्फ सर्वे (स्व सर्वेक्षण) कर विवरण अपलोड किया है। अन्य का सर्वे विभाग की ओर से लगे कर्मचारियों ने किया।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए जनवरी से जून तक आवेदन और सेल्फ सर्वे का कार्य हुआ। इसके बाद शासन से आदेश आने के बाद एक अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक दोबारा साइट को खोला गया। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक करीब 1,31,645 लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया है। इसमें करीब 31,098 लोगों ने विभागीय वेबसाइट पर जाकर स्वयं ही आवेदन किया और सेल्फ सर्वे विकल्प में जाकर खुद ही सत्यापन कार्य भी पूरा किया। सेल्फ सर्वे का विकल्प पहली बार शुरू किया। उधर, विभाग की ओर से लगाए गए कर्मियों की टीम ने गांव-गांव जाकर लाभार्थियों के सर्वे और सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की। इसमें अगर ब्लॉकों के आंकड़ों की बात की जाए तो सबसे अधिक आवेदन पूरनपुर ब्लॉक में हुए हैं।
सत्यापन के बाद सूची होगी जारी
प्रधानमंत्री आवास योजना का पात्रों को ही लाभ मिल सके। इसको लेकर अब सत्यापन कार्य शुरू कराया जाएगा। इसके बाद पात्रों की सूची तैयार कर उन्हें आवास योजना का लाभ दिया जाएगा।
-- -- -- -- --
इन ब्लॉकों में इतने लोगों ने किया आवेदन
ब्लॉक का नाम आवेदन
अमरिया 16,617
बरखेड़ा 14,710
बिलसंडा 14,325
बीसलपुर 10,787
ललौरीखेड़ा 9758
मरौरी 19067
पूरनपुर 46,381
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन मिल गए हैं। इनका सत्यापन कार्य शुरू करा दिया गया है। सत्यापन के बाद चयनित लाभार्थी की लिस्ट लगा दी जाएगी।- पवन सिंह, परियोजना निदेशक।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए जनवरी से जून तक आवेदन और सेल्फ सर्वे का कार्य हुआ। इसके बाद शासन से आदेश आने के बाद एक अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक दोबारा साइट को खोला गया। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक करीब 1,31,645 लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया है। इसमें करीब 31,098 लोगों ने विभागीय वेबसाइट पर जाकर स्वयं ही आवेदन किया और सेल्फ सर्वे विकल्प में जाकर खुद ही सत्यापन कार्य भी पूरा किया। सेल्फ सर्वे का विकल्प पहली बार शुरू किया। उधर, विभाग की ओर से लगाए गए कर्मियों की टीम ने गांव-गांव जाकर लाभार्थियों के सर्वे और सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की। इसमें अगर ब्लॉकों के आंकड़ों की बात की जाए तो सबसे अधिक आवेदन पूरनपुर ब्लॉक में हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सत्यापन के बाद सूची होगी जारी
प्रधानमंत्री आवास योजना का पात्रों को ही लाभ मिल सके। इसको लेकर अब सत्यापन कार्य शुरू कराया जाएगा। इसके बाद पात्रों की सूची तैयार कर उन्हें आवास योजना का लाभ दिया जाएगा।
इन ब्लॉकों में इतने लोगों ने किया आवेदन
ब्लॉक का नाम आवेदन
अमरिया 16,617
बरखेड़ा 14,710
बिलसंडा 14,325
बीसलपुर 10,787
ललौरीखेड़ा 9758
मरौरी 19067
पूरनपुर 46,381
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन मिल गए हैं। इनका सत्यापन कार्य शुरू करा दिया गया है। सत्यापन के बाद चयनित लाभार्थी की लिस्ट लगा दी जाएगी।- पवन सिंह, परियोजना निदेशक।