{"_id":"6902652bcd8abee554004c47","slug":"people-face-the-problems-pilibhit-news-c-121-1-lkh1003-146948-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: ब्लॉक प्रमुख के पक्ष में उतरे 70 बीडीसी, जिला प्रशासन को दिया ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: ब्लॉक प्रमुख के पक्ष में उतरे 70 बीडीसी, जिला प्रशासन को दिया ज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Thu, 30 Oct 2025 12:34 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पीलीभीत। मरौरी ब्लॉक 70 क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) प्रमुख सभ्यता वर्मा के पक्ष में उतर आए हैं। बुधवार को बीडीसी ने कलक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक प्रमुख लगे सभी आरोप निराधार बताए और वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार बहाल किए जाने की मांग की। महिला क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भी ब्लॉक प्रमुख के समर्थन में आवाज बुलंद की।
प्रेमपाल, रुकसाना, रजनी, पुष्पा देवी, सियाराम आदि बीडीसी ने ज्ञापन में कहा कि सभी आरोप ब्लॉक प्रमुुख की छवि को धूमिल करने के लिए लगाए हैं। सदस्यों के मानदेय के 59 हजार रुपये के गोलमाल का आरोप भी सही नहीं है। कहा कि अधिकतर सदस्य केवल अपना नाम लिखना जानते हैं। आरोप लगाया कि बरखेड़ा विधायक हस्ताक्षर मिलाते और सदस्यों पर दबाव बनाते हैं। यह गलत है। स्मृति द्वार का आरोप भी निराधार है। सदस्यों ने कहा कि बगुलहाई गौटिया में शहीद ओमप्रकाश द्वार बना है। जिस समिति का गठन किया गया है उसमें शामिल अश्वनी कुमार सदस्य वार्ड-101 खुद शिकायतकर्ता हैं। नलकूप विभाग में खुद की फर्म भी चलाते हैं। बीडीसी ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख ने क्षेत्र में कई विकास कार्य कराए हैं।
प्रेमपाल, रुकसाना, रजनी, पुष्पा देवी, सियाराम आदि बीडीसी ने ज्ञापन में कहा कि सभी आरोप ब्लॉक प्रमुुख की छवि को धूमिल करने के लिए लगाए हैं। सदस्यों के मानदेय के 59 हजार रुपये के गोलमाल का आरोप भी सही नहीं है। कहा कि अधिकतर सदस्य केवल अपना नाम लिखना जानते हैं। आरोप लगाया कि बरखेड़ा विधायक हस्ताक्षर मिलाते और सदस्यों पर दबाव बनाते हैं। यह गलत है। स्मृति द्वार का आरोप भी निराधार है। सदस्यों ने कहा कि बगुलहाई गौटिया में शहीद ओमप्रकाश द्वार बना है। जिस समिति का गठन किया गया है उसमें शामिल अश्वनी कुमार सदस्य वार्ड-101 खुद शिकायतकर्ता हैं। नलकूप विभाग में खुद की फर्म भी चलाते हैं। बीडीसी ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख ने क्षेत्र में कई विकास कार्य कराए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन