{"_id":"690b9b1da8e3424a2000bd94","slug":"crime-news-in-district-pilibhit-news-c-121-1-pbt1009-147397-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: युवक ने कुएं में कूदकर बचाई छह वर्षीय बच्ची की जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: युवक ने कुएं में कूदकर बचाई छह वर्षीय बच्ची की जान
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Thu, 06 Nov 2025 12:14 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गजरौला। थाना क्षेत्र के ग्राम माला नदी स्थित सिद्ध बाबा मंदिर पर लगे भव्य भक्सी मेले में बुधवार को बड़ा हादसा बच गया। प्रसाद चढ़ाने आई एक छह वर्षीय बच्ची अचानक मंदिर परिसर के पास स्थित कुएं में गिर गई। बच्ची को डूबता देख गांव पिड़रा निवासी एक युवक ने बिना देर किए कुएं में छलांग लगाकर उसकी जान बचा ली।
गंगा दशहरा के अवसर पर लगे मेले में मुसरहा गांव निवासी पीतम राम की छह वर्षीय पुत्री जसोदा अपनी मां लक्ष्मी देवी के साथ प्रसाद चढ़ाने मंदिर गई थी। इस दौरान पैर फिसलने से वह कुएं में जा गिरी। बच्ची को डूबता देख श्रद्धालुओं में अफरातफरी मच गई। उसी समय मौके पर मौजूद गांव पिड़रा निवासी बबलू पुत्र रामपाल ने साहस दिखाते हुए तुरंत कुएं में छलांग लगा दी। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने रस्सी और पाइप की मदद से बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बच्ची को सकुशल देखकर उपस्थित लोगों ने राहत की सांस ली और मां गंगा के जयघोष से पूरा मेला परिसर गूंज उठा। स्थानीय लोगों ने बबलू की बहादुरी और तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि उसकी सूझबूझ और हिम्मत से एक मासूम की जान बच गई।
Trending Videos
गंगा दशहरा के अवसर पर लगे मेले में मुसरहा गांव निवासी पीतम राम की छह वर्षीय पुत्री जसोदा अपनी मां लक्ष्मी देवी के साथ प्रसाद चढ़ाने मंदिर गई थी। इस दौरान पैर फिसलने से वह कुएं में जा गिरी। बच्ची को डूबता देख श्रद्धालुओं में अफरातफरी मच गई। उसी समय मौके पर मौजूद गांव पिड़रा निवासी बबलू पुत्र रामपाल ने साहस दिखाते हुए तुरंत कुएं में छलांग लगा दी। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने रस्सी और पाइप की मदद से बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बच्ची को सकुशल देखकर उपस्थित लोगों ने राहत की सांस ली और मां गंगा के जयघोष से पूरा मेला परिसर गूंज उठा। स्थानीय लोगों ने बबलू की बहादुरी और तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि उसकी सूझबूझ और हिम्मत से एक मासूम की जान बच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन