{"_id":"690b9d0c9a001815b10f0d64","slug":"crime-news-in-district-pilibhit-news-c-121-1-pbt1009-147409-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: कश्मीरी फल व्यापारी से हड़पे 8.84 लाख रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: कश्मीरी फल व्यापारी से हड़पे 8.84 लाख रुपये
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Thu, 06 Nov 2025 12:23 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पीलीभीत। कश्मीर के कुलगाम जिले के एक फल व्यापारी ने पीलीभीत के आढ़ती पर सेबों का भुगतान न करने और रुपये मांगने पर मारपीट, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित व्यापारी ने एसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। एसपी ने कोतवाली पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले के मटीवूध यारीपुरा निवासी परवेज अहमद पुत्र गुलाम रसूल ने बताया कि वह सेब का व्यापारी है और पीलीभीत के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शेर मोहम्मद निवासी मंडी समिति के फल आढ़ती से व्यापार करता है। पीड़ित के अनुसार पिछले दो महीनों में उसने मोईन को 22 लाख 47 हजार 775 रुपये मूल्य की 3336 पेटियां सेब की बेची थीं। इसमें से मोईन ने 13 लाख 63 हजार 505 रुपये का भुगतान किया लेकिन शेष आठ लाख 84 हजार 270 रुपये रोक लिए। पीड़ित का कहना है कि 29 अक्तूबर 2025 को आरोपी अचानक जम्मू कश्मीर की मंडी से गायब हो गया। कई बार फोन करने पर कॉल उठाना बंद कर दिया। इसके बाद परवेज अपनी पत्नी मीमा अख्तर के साथ एक नवंबर को पीलीभीत पहुंचे और मोईन के पास बकाया मांगने गए।
आरोप है कि इस दौरान मोईन ने गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद बुधवार को परवेज अहमद एसपी आवास पहुंचे और लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कोतवाल सत्येंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है और मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले के मटीवूध यारीपुरा निवासी परवेज अहमद पुत्र गुलाम रसूल ने बताया कि वह सेब का व्यापारी है और पीलीभीत के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शेर मोहम्मद निवासी मंडी समिति के फल आढ़ती से व्यापार करता है। पीड़ित के अनुसार पिछले दो महीनों में उसने मोईन को 22 लाख 47 हजार 775 रुपये मूल्य की 3336 पेटियां सेब की बेची थीं। इसमें से मोईन ने 13 लाख 63 हजार 505 रुपये का भुगतान किया लेकिन शेष आठ लाख 84 हजार 270 रुपये रोक लिए। पीड़ित का कहना है कि 29 अक्तूबर 2025 को आरोपी अचानक जम्मू कश्मीर की मंडी से गायब हो गया। कई बार फोन करने पर कॉल उठाना बंद कर दिया। इसके बाद परवेज अपनी पत्नी मीमा अख्तर के साथ एक नवंबर को पीलीभीत पहुंचे और मोईन के पास बकाया मांगने गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि इस दौरान मोईन ने गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद बुधवार को परवेज अहमद एसपी आवास पहुंचे और लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कोतवाल सत्येंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है और मामले की जांच की जा रही है।