{"_id":"690b9cefb5304553b903c624","slug":"crime-news-in-district-pilibhit-news-c-121-1-pbt1009-147407-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: ड्रमंड कॉलेज के मेले में हंगामा युवतियों के दो गुटों में मारपीट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: ड्रमंड कॉलेज के मेले में हंगामा युवतियों के दो गुटों में मारपीट
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Thu, 06 Nov 2025 12:22 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पीलीभीत। शहर के ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में एक निजी संस्था की ओर से आयोजित मेले में मंगलवार रात गायक गुलजार के शो के दौरान कई बार माहौल बिगड़ा। युवतियों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दूसरी ओर सड़क पर बाइक चोरी के आरोप में युवकों के बीच भिड़ंत हो गई। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला।
मेले में मंगलवार रात के समय आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान पहले युवकों के गुटों में झगड़ा हुआ। इस बीच बाइक चोरी का आरोप लगाकर चार युवकों को भीड़ ने घेर लिया और पिटाई कर दी। पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर युवकों को भीड़ से छुड़ाया।
इस दौरान रात करीब साढ़े दस बजे मेला परिसर में ही युवतियों के दो गुटों के बीच कहासुनी बढ़कर हाथापाई में बदल गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया।
मौजूद लोग बीच-बचाव करने से भी कतराने लगे। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया। लगातार हो रही झड़पों से मेले में अफरातफरी मच गई और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे। पुलिस ने एहतियातन अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है।
कोतवाल सत्येंद्र कुमार ने बताया कि युवतियों के गुटों में पहले से ही विवाद चल रहा था। मेले में आमने-सामने आने पर फिर झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों को समझा शांत कर दिया है। यदि कोई पक्ष शिकायत दर्ज कराता है तो कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने वायरल वीडियो की भी जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
मेले में मंगलवार रात के समय आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान पहले युवकों के गुटों में झगड़ा हुआ। इस बीच बाइक चोरी का आरोप लगाकर चार युवकों को भीड़ ने घेर लिया और पिटाई कर दी। पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर युवकों को भीड़ से छुड़ाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान रात करीब साढ़े दस बजे मेला परिसर में ही युवतियों के दो गुटों के बीच कहासुनी बढ़कर हाथापाई में बदल गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया।
मौजूद लोग बीच-बचाव करने से भी कतराने लगे। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया। लगातार हो रही झड़पों से मेले में अफरातफरी मच गई और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे। पुलिस ने एहतियातन अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है।
कोतवाल सत्येंद्र कुमार ने बताया कि युवतियों के गुटों में पहले से ही विवाद चल रहा था। मेले में आमने-सामने आने पर फिर झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों को समझा शांत कर दिया है। यदि कोई पक्ष शिकायत दर्ज कराता है तो कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने वायरल वीडियो की भी जांच शुरू कर दी है।