{"_id":"690b9d74aa62dedf52086175","slug":"political-news-in-district-pilibhit-news-c-121-1-pbt1009-147431-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: विकासोन्मुख कार्यक्रम में पहुंचे सरोजनी नगर विधायक, दो स्कूलों के समग्र विकास के लिए आगे आए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: विकासोन्मुख कार्यक्रम में पहुंचे सरोजनी नगर विधायक, दो स्कूलों के समग्र विकास के लिए आगे आए
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Thu, 06 Nov 2025 12:24 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पीलीभीत। शिक्षा, महिला सशक्तीकरण और सतत विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एनवायरनमेंट वॉरियर्स संस्था की ओर से बुधवार को विकासोन्मुख कार्यक्रम हुआ। इसमें लखनऊ के सरोजनी नगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने प्राथमिक विद्यालय चौखापुरी में स्थापित स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया। इसके अलावा दो स्कूलों के समग्र विकास के लिए 1.25 लाख रुपये की धनराशि दी।
कार्यक्रम में पहुंचे विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने विद्यालय के समग्र विकास के लिए एक लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा की। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय हुसैन नगर को 25 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान करते हुए वहां डिजिटल स्मार्ट क्लास की स्थापना की भी घोषणा की। साथ ही विद्यालय के उच्च प्राथमिक में उच्चीकरण, ओपन एयर जिम की स्थापना और खेल मैदान के लिए भूमि उपलब्ध कराने के प्रयास करने का आश्वासन दिया। महिला सशक्तीकरण की दिशा में पहल करते हुए डॉ. सिंह ने वन विभाग को 14 सिलाई मशीनें प्रदान कीं ताकि मुस्तफाबाद वन अतिथि गृह में तारा शक्ति केंद्र स्थापित किया जा सके। यह केंद्र तराई क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कौशल विकास और रोजगार प्रशिक्षण प्रदान करेगा।
अंबालिका ग्रुप के चेयरमैन अंबिका मिश्रा ने विधायक के जन हितकारी प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी सहयोग जारी रखने का आश्वासन दिया। डॉ. सिंह ने कहा कि शिक्षा में तकनीकी समावेश और महिलाओं का आत्मनिर्भर बनना ही समग्र विकास की कुंजी है। कार्यक्रम में पूर्व आईआरएस अधिकारी रामेश्वर सिंह, विद्यालय प्रधानाचार्य मुनीश पाठक, प्रधान मान सिंह, वन विभाग अधिकारी, शिक्षक और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
Trending Videos
कार्यक्रम में पहुंचे विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने विद्यालय के समग्र विकास के लिए एक लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा की। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय हुसैन नगर को 25 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान करते हुए वहां डिजिटल स्मार्ट क्लास की स्थापना की भी घोषणा की। साथ ही विद्यालय के उच्च प्राथमिक में उच्चीकरण, ओपन एयर जिम की स्थापना और खेल मैदान के लिए भूमि उपलब्ध कराने के प्रयास करने का आश्वासन दिया। महिला सशक्तीकरण की दिशा में पहल करते हुए डॉ. सिंह ने वन विभाग को 14 सिलाई मशीनें प्रदान कीं ताकि मुस्तफाबाद वन अतिथि गृह में तारा शक्ति केंद्र स्थापित किया जा सके। यह केंद्र तराई क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कौशल विकास और रोजगार प्रशिक्षण प्रदान करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबालिका ग्रुप के चेयरमैन अंबिका मिश्रा ने विधायक के जन हितकारी प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी सहयोग जारी रखने का आश्वासन दिया। डॉ. सिंह ने कहा कि शिक्षा में तकनीकी समावेश और महिलाओं का आत्मनिर्भर बनना ही समग्र विकास की कुंजी है। कार्यक्रम में पूर्व आईआरएस अधिकारी रामेश्वर सिंह, विद्यालय प्रधानाचार्य मुनीश पाठक, प्रधान मान सिंह, वन विभाग अधिकारी, शिक्षक और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।