{"_id":"6945983d07a233a2cb0de1ba","slug":"forest-officer-hurt-by-allegations-attempted-suicide-pilibhit-news-c-121-1-lkh1003-150168-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: आरोपों से आहत वन दरोगा ने की आत्महत्या की कोशिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: आरोपों से आहत वन दरोगा ने की आत्महत्या की कोशिश
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:53 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
माधोटांडा। बराही रेंज की सिमरा चौकी पर बृहस्पतिवार शाम ड्यूटी पर तैनात एक वन दरोगा ने आरोपों से आहत होकर आत्महत्या की कोशिश की। समय रहते अन्य वनकर्मियों की सतर्कता से हादसा टल गया। घटना के बाद वन और पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे प्रकरण की जानकारी जुटाई।
बृहस्पतिवार शाम करीब सात बजे बराही रेंज की सिमरा चौकी पर तैनात वन दरोगा सुरजीत ने फंदे पर लटकने की कोशिश की। विभागीय अधिकारियों के अनुसार चौकी क्षेत्र से गुजर रहे भैंसों से भरे एक वाहन को वन रक्षक अनिल कुमार ने पकड़ा था, लेकिन कुछ ही देर में वाहन चालक वहां से भाग निकला। इसके बाद वन रक्षक ने वाहन को भगाने का आरोप वन दरोगा सुरजीत पर लगाते हुए अधिकारियों को सूचना दे दी।
सूचना मिलते ही रेंज स्तर के अधिकारियों ने वन दरोगा से तत्काल स्पष्टीकरण तलब किया। अचानक लगे आरोप और जवाब-तलब से मानसिक रूप से आहत वन दरोगा ने पहले रेंज से लेकर मुख्यालय तक के अधिकारियों को संदेश भेजे और फिर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना की भनक लगते ही चौकी पर मौजूद अन्य वनकर्मियों ने उन्हें बमुश्किल रोका।
कुछ ही देर में वन विभाग और पुलिस की क्षेत्रीय टीमें भी मौके पर पहुंच गईं। अधिकारियों ने वन दरोगा से बातचीत कर स्थिति को संभाला और पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई। डीएफओ मनीष सिंह ने बताया कि मामले की विभागीय स्तर पर जांच की जा रही है, ताकि घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।
Trending Videos
बृहस्पतिवार शाम करीब सात बजे बराही रेंज की सिमरा चौकी पर तैनात वन दरोगा सुरजीत ने फंदे पर लटकने की कोशिश की। विभागीय अधिकारियों के अनुसार चौकी क्षेत्र से गुजर रहे भैंसों से भरे एक वाहन को वन रक्षक अनिल कुमार ने पकड़ा था, लेकिन कुछ ही देर में वाहन चालक वहां से भाग निकला। इसके बाद वन रक्षक ने वाहन को भगाने का आरोप वन दरोगा सुरजीत पर लगाते हुए अधिकारियों को सूचना दे दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलते ही रेंज स्तर के अधिकारियों ने वन दरोगा से तत्काल स्पष्टीकरण तलब किया। अचानक लगे आरोप और जवाब-तलब से मानसिक रूप से आहत वन दरोगा ने पहले रेंज से लेकर मुख्यालय तक के अधिकारियों को संदेश भेजे और फिर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना की भनक लगते ही चौकी पर मौजूद अन्य वनकर्मियों ने उन्हें बमुश्किल रोका।
कुछ ही देर में वन विभाग और पुलिस की क्षेत्रीय टीमें भी मौके पर पहुंच गईं। अधिकारियों ने वन दरोगा से बातचीत कर स्थिति को संभाला और पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई। डीएफओ मनीष सिंह ने बताया कि मामले की विभागीय स्तर पर जांच की जा रही है, ताकि घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।
