{"_id":"694597f7e249feb5020e104e","slug":"the-officials-assured-to-improve-the-arrangements-at-the-sharda-river-ghat-pilibhit-news-c-121-1-pbt1011-150191-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: अफसरों ने शारदा नदी के घाट पर व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने का दिया आश्वासन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: अफसरों ने शारदा नदी के घाट पर व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने का दिया आश्वासन
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:52 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पूरनपुर। शारदा नदी के धनाराघाट पर माघ माह के दौरान कल्पवास करने वाले साधु-संतों को व्यवस्थाएं जल्द दुरुस्त कराने का आश्वासन मिला है। साधु-संतों के साथ हुई बैठक में कल्पवास को लेकर साफ-सफाई, प्रकाश, पेयजल, सुरक्षा आदि पर चर्चा की गई।
शारदा नदी के धनाराघाट पर माघ महीने में साधु- संत रमनगरिया बसाकर एक महीने का कल्पवास करते हैं। श्रद्धालुओं के नहाने, महिला श्रद्धालुओं के कपड़े बदलने, साफ-सफाई, प्रकाश, पेयजल की व्यवस्था आदि को लेकर पिछले दिनों एसडीएम से मिलकर व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने की मांग की थी। शुक्रवार को तहसील सभागार में साधु- संतों और अफसरों की बैठक हुई। बैठक में एसडीएम ने सभी सुविधाएं दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया। बैठक में बाबा राघवदास, बाबा ब्रह्मचारी महाराज, चैतन्य दास, तहसीलदार आशीष गुप्ता, नायब तहसीलदार अभिषेक त्रिपाठ, बीडीओ हेमंत कुमार, डॉ. दयाल विश्वास, धनंजय मिश्रा, विधिओम सिंह, विजय सिंह आदि शामिल रहे।
Trending Videos
शारदा नदी के धनाराघाट पर माघ महीने में साधु- संत रमनगरिया बसाकर एक महीने का कल्पवास करते हैं। श्रद्धालुओं के नहाने, महिला श्रद्धालुओं के कपड़े बदलने, साफ-सफाई, प्रकाश, पेयजल की व्यवस्था आदि को लेकर पिछले दिनों एसडीएम से मिलकर व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने की मांग की थी। शुक्रवार को तहसील सभागार में साधु- संतों और अफसरों की बैठक हुई। बैठक में एसडीएम ने सभी सुविधाएं दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया। बैठक में बाबा राघवदास, बाबा ब्रह्मचारी महाराज, चैतन्य दास, तहसीलदार आशीष गुप्ता, नायब तहसीलदार अभिषेक त्रिपाठ, बीडीओ हेमंत कुमार, डॉ. दयाल विश्वास, धनंजय मिश्रा, विधिओम सिंह, विजय सिंह आदि शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
