{"_id":"6951722dc30a8f7b5203afa5","slug":"health-news-in-district-pilibhit-news-c-121-1-pbt1010-150725-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: खांसी-जुकाम बुखार के मरीजों में हुआ इजाफा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: खांसी-जुकाम बुखार के मरीजों में हुआ इजाफा
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Sun, 28 Dec 2025 11:38 PM IST
विज्ञापन
जन आरोग्य मेले में मरीजों को ब्लड प्रेशर देखते फॉर्मासिस्ट। संवाद
विज्ञापन
पीलीभीत। मौसम के लगातार बदलाव से प्रभावित मरीजों की संख्या भी रविवार को बढ़ी देखी गई। जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित जन आरोग्य मेलों में ठंड से बुखार, खांसी-जुकाम, सिरदर्द के मरीज पहुंचे। इनको दवाएं देते हुए चिकित्सक ने मौसम में विशेष एहतियात बरतने की सलाह दी।
शहर में रविवार को संचालित जन आरोग्य मेले में मरीजों की भीड़ देखने को मिली। शहर के बागगुलशेरखां में चिकित्सक डॉ. रोहित गंगवार ने 70 से अधिक मरीजों को ओपीडी दी। इसमें 40 से अधिक मरीज खांसी-जुकाम के देखे गए। कुछ लोगों की जांचें भी की गईं। शहर के पुराना अस्पताल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. जनमेजय सिंह ने 75 से अधिक मरीजों को ओपीडी दी। इसमें कई मरीज ठंड लगने से उल्टी, सरदर्द बुखार के देखे गए। कुछ गंभीर मरीजों को मौके पर दवा और इंजेक्शन देकर बेहतर उपचार का प्रयास किया। जोशीटोला पीएचसी पर डॉ. अफसान ने 82 मरीजों की ओपीडी में कोल्ड डायरिया के लक्षणों के मरीजों को परामर्श देने के साथ दवाएं उपलब्ध कराईं।
Trending Videos
शहर में रविवार को संचालित जन आरोग्य मेले में मरीजों की भीड़ देखने को मिली। शहर के बागगुलशेरखां में चिकित्सक डॉ. रोहित गंगवार ने 70 से अधिक मरीजों को ओपीडी दी। इसमें 40 से अधिक मरीज खांसी-जुकाम के देखे गए। कुछ लोगों की जांचें भी की गईं। शहर के पुराना अस्पताल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. जनमेजय सिंह ने 75 से अधिक मरीजों को ओपीडी दी। इसमें कई मरीज ठंड लगने से उल्टी, सरदर्द बुखार के देखे गए। कुछ गंभीर मरीजों को मौके पर दवा और इंजेक्शन देकर बेहतर उपचार का प्रयास किया। जोशीटोला पीएचसी पर डॉ. अफसान ने 82 मरीजों की ओपीडी में कोल्ड डायरिया के लक्षणों के मरीजों को परामर्श देने के साथ दवाएं उपलब्ध कराईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
