{"_id":"695172b7a96067b05a0898a7","slug":"people-face-the-problems-pilibhit-news-c-121-1-pbt1005-150707-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: रुद्रपुर मार्ग पर दिन में एक ही बस के संचालन से दिक्कत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: रुद्रपुर मार्ग पर दिन में एक ही बस के संचालन से दिक्कत
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Sun, 28 Dec 2025 11:41 PM IST
विज्ञापन
रोडवेज डिपो पर खड़ी बसें। फाइल फोटो।
विज्ञापन
पीलीभीत। रुद्रपुर के लिए दिन के समय में एक बस का संचालन होने से यहां से जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अन्य डिपो से आने वाली बसों का समय की जानकारी न हो पाने से यात्रियों को निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है।
डिपो से अधिकतर बसों का संचालन दिल्ली मार्ग पर किया जा रहा है। ऐसे में कई प्रमुख मार्ग पर बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है। उत्तराखंड के रुद्रपुर में जिले से हजारों श्रमिक काम के सिलसिले में वहां जाते हैं। इसको लेकर स्थानीय डिपो से महज एक बस का सुबह 11 बजे के करीब संचालन किया जा रहा है। इसके बाद सीधा शाम सात बजे के करीब बस यहां के लिए रवाना होती है जो दिल्ली होती हुई वापसी करती है। दिन के समय में किसी अन्य बस का संचालन नहीं होने से यहां से जाने वाले यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
यात्री निजी बस व अन्य वाहनों से टुकड़ों में इस यात्रा को पूरा कर रहे हैं। इससे उनके रुपये और समय का नुकसान हो रहा है। इसके बाद भी अफसर इसको लेकर अनजान बने हुए हैं। एआरएम विपुल कुमार पाराशर ने बताया कि रुद्रपुर बस संचालन कराया जा रहा है। यात्री होने पर बसों की संख्या को बढ़ा दिया जाता है। संवाद
Trending Videos
डिपो से अधिकतर बसों का संचालन दिल्ली मार्ग पर किया जा रहा है। ऐसे में कई प्रमुख मार्ग पर बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है। उत्तराखंड के रुद्रपुर में जिले से हजारों श्रमिक काम के सिलसिले में वहां जाते हैं। इसको लेकर स्थानीय डिपो से महज एक बस का सुबह 11 बजे के करीब संचालन किया जा रहा है। इसके बाद सीधा शाम सात बजे के करीब बस यहां के लिए रवाना होती है जो दिल्ली होती हुई वापसी करती है। दिन के समय में किसी अन्य बस का संचालन नहीं होने से यहां से जाने वाले यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यात्री निजी बस व अन्य वाहनों से टुकड़ों में इस यात्रा को पूरा कर रहे हैं। इससे उनके रुपये और समय का नुकसान हो रहा है। इसके बाद भी अफसर इसको लेकर अनजान बने हुए हैं। एआरएम विपुल कुमार पाराशर ने बताया कि रुद्रपुर बस संचालन कराया जा रहा है। यात्री होने पर बसों की संख्या को बढ़ा दिया जाता है। संवाद
