{"_id":"697661ceda2d4c1321080a24","slug":"high-alert-from-nepal-to-uttarakhand-border-pilibhit-news-c-121-1-lkh1003-152512-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: नेपाल से उत्तराखंड बॉर्डर तक हाई अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: नेपाल से उत्तराखंड बॉर्डर तक हाई अलर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Mon, 26 Jan 2026 12:02 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पीलीभीत। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर शासन से मिले अलर्ट के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। नेपाल और उत्तराखंड बॉर्डर से लेकर शहर, हाईवे, रेलवे स्टेशन और रोडवेज तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर है। रविवार से ही पुलिस और एसएसबी की टीमें अलर्ट रहीं। आज सुबह साढ़े नौ बजे पुलिस लाइन में भव्य परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। नेपाल और उत्तराखंड बॉर्डर पर एसएसबी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमें लगातार चेकिंग कर रही हैं। बॉर्डर क्षेत्रों को सील कर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन जांच की जा रही है। शहर के प्रमुख स्थानों, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड, होटल और धर्मशालाओं में भी सघन तलाशी अभियान चलाया गया। रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की टीमें सतर्क रहीं और यात्रियों के सामान की जांच की गई। मुख्य बाजार, भीड़भाड़ वाले इलाकों और सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस ने पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
इधर, गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे पुलिस लाइन में मुख्य परेड का आयोजन किया जाएगा। परेड की सलामी के साथ ध्वजारोहण किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के गन्ना एवं चीनी राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार होंगे। इस अवसर पर डीएम, एसपी के अलावा अन्य अफसर और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान जिले के आठ चयनित स्कूलों के छात्र-छात्राएं देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। रविवार को पूरे दिन पुलिस लाइन में तैयारियां चलती रहीं। एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर सभी आवश्यक सुरक्षा व्यवस्थाएं कर ली गई हैं और जिलेभर में लगातार निगरानी की जा रही है।
-- -- -
भारत नेपाल सीमा पर पुलिस-एसएसबी और नेपाल पुलिस ने की गश्त
माधोटांडा। गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व भारत नेपाल सीमा पर सीओ पूरनपुर प्रतीक दहिया के नेतृत्व में माधोटांडा पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्र में गश्त की। नोमैंस लैंड पर एसएसबी और नेपाल की एपीएफ के साथ पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। वहीं शनिवार देर शाम सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी के नेतृत्व में शहरभर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। होटलों में ठहरे लोगों का सत्यापन किया गया, जबकि रोडवेज बस स्टैंड और नौगवां चौराहे पर यात्रियों और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई।
Trending Videos
गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। नेपाल और उत्तराखंड बॉर्डर पर एसएसबी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमें लगातार चेकिंग कर रही हैं। बॉर्डर क्षेत्रों को सील कर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन जांच की जा रही है। शहर के प्रमुख स्थानों, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड, होटल और धर्मशालाओं में भी सघन तलाशी अभियान चलाया गया। रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की टीमें सतर्क रहीं और यात्रियों के सामान की जांच की गई। मुख्य बाजार, भीड़भाड़ वाले इलाकों और सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस ने पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इधर, गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे पुलिस लाइन में मुख्य परेड का आयोजन किया जाएगा। परेड की सलामी के साथ ध्वजारोहण किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के गन्ना एवं चीनी राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार होंगे। इस अवसर पर डीएम, एसपी के अलावा अन्य अफसर और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान जिले के आठ चयनित स्कूलों के छात्र-छात्राएं देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। रविवार को पूरे दिन पुलिस लाइन में तैयारियां चलती रहीं। एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर सभी आवश्यक सुरक्षा व्यवस्थाएं कर ली गई हैं और जिलेभर में लगातार निगरानी की जा रही है।
भारत नेपाल सीमा पर पुलिस-एसएसबी और नेपाल पुलिस ने की गश्त
माधोटांडा। गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व भारत नेपाल सीमा पर सीओ पूरनपुर प्रतीक दहिया के नेतृत्व में माधोटांडा पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्र में गश्त की। नोमैंस लैंड पर एसएसबी और नेपाल की एपीएफ के साथ पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। वहीं शनिवार देर शाम सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी के नेतृत्व में शहरभर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। होटलों में ठहरे लोगों का सत्यापन किया गया, जबकि रोडवेज बस स्टैंड और नौगवां चौराहे पर यात्रियों और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई।
