{"_id":"69766153ba5a4f495b0d6e6f","slug":"the-female-student-worked-as-a-receptionist-one-of-the-students-worked-as-a-chef-and-the-other-as-an-accountant-pilibhit-news-c-121-1-lkh1003-152510-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: छात्रा ने रिसेप्शनिस्ट, छात्रों में एक ने शेफ और दूसरे ने की अकाउंटेंट की नौकरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: छात्रा ने रिसेप्शनिस्ट, छात्रों में एक ने शेफ और दूसरे ने की अकाउंटेंट की नौकरी
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Mon, 26 Jan 2026 12:00 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पीलीभीत। सुनगढ़ी क्षेत्र से लापता हुए दो छात्र और एक छात्रा ने गोवा के एक होटल में करीब 10 दिन तक नौकरी की। छात्रा ने रिसेप्शनिस्ट और छात्राें में एक ने शेफ और दूसरे ने अकाउंटेंट की नौकरी की थी। मालिक से विवाद के बाद दूसरे होटल में ठहरने जाने के दौरान वह पुलिस के हत्थे चढ़े थे। तीनों को ढूंढने के बाद सुनगढ़ी पुलिस की पूछताछ में यह खुलासा हुआ है।
20 दिसंबर की सुबह थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के अलग-अलग मोहल्लों से हाईस्कूल के दो छात्र और कक्षा नौ में पढ़ने वाली एक छात्रा अचानक लापता हो गए थे। लापता होने से पहले एक छात्र अपने घर से बाइक ले गया था, जबकि दूसरा छात्र करीब पौने दो लाख रुपये नकद और अपनी मां का मोबाइल साथ ले गया था।
वहीं, छात्रा अपने पिता के मोबाइल से सिम निकालकर घर से निकल गई थी। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस तीनों की तलाश में जुटी थी। जनवरी की शुरुआत में एक छात्र की ग्वालियर के गोला मंदिर क्षेत्र से बाइक बरामद हुई थी। दो दिन पूर्व तीनोंं को गोवा के एक होटल प्रशासन की सूचना पर थाना कलंगुट पुलिस ने अपनी निगरानी में लिया था।
सूचना मिलने पर सुनगढ़ी पुलिस तीनों को लेने के लिए रवाना हुई थी। शनिवार देर रात तीनों को पुलिस सकुशल पीलीभीत ले आई थी। इधर, पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि तीनों दिसंबर के अंत में गोवा पहुंच गए थे। वहां पहुंचते ही उन्होंने नौकरी की तलाश शुरू की और तीसरे दिन ही एक होटल में काम मिल गया।
छात्रा को रिसेप्शनिस्ट, एक छात्र को शेफ और दूसरे छात्र को अकाउंटेंट की जिम्मेदारी दी गई थी। तीनों का वेतन 20 हजार रुपये प्रतिमाह तय हुआ था। करीब 10 दिन तक नौकरी करने के बाद होटल मालिक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया, इसके चलते तीनों ने नौकरी छोड़ दी। इसके बाद वे दूसरे होटल में ठहरने के लिए पहुंचे, जहां होटल प्रशासन द्वारा आईडी जांच के दौरान उनके नाबालिग होने का पता चला।
इसपर होटल प्रबंधन की सूचना पर गोवा के कलंगुट थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो मामले का खुलासा हो सका था। कलंगुट पुलिस से सूचना मिलने के बाद गोवा पहुंची थाना सुनगढ़ी पुलिस तीनों को पीलीभीत ले आई।
पीलीभीत पहुंचने के बाद पुलिस ने तीनों से विस्तार से पूछताछ की। छात्रा का जिला महिला चिकित्सालय में मेडिकल परीक्षण कराया जाना है। मेडिकल के बाद उसके कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे। दो दिन का अवकाश होने के कारण अब छात्रा के बयान मंगलवार को दर्ज होंगे। इंस्पेक्टर नरेश त्यागी ने बताया कि तीनों सकुशल पीलीभीत आ गए हैं और उनसे पूछताछ भी की गई है। छात्रा के कोर्ट में दर्ज बयानों के आधार पर ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
20 दिसंबर की सुबह थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के अलग-अलग मोहल्लों से हाईस्कूल के दो छात्र और कक्षा नौ में पढ़ने वाली एक छात्रा अचानक लापता हो गए थे। लापता होने से पहले एक छात्र अपने घर से बाइक ले गया था, जबकि दूसरा छात्र करीब पौने दो लाख रुपये नकद और अपनी मां का मोबाइल साथ ले गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, छात्रा अपने पिता के मोबाइल से सिम निकालकर घर से निकल गई थी। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस तीनों की तलाश में जुटी थी। जनवरी की शुरुआत में एक छात्र की ग्वालियर के गोला मंदिर क्षेत्र से बाइक बरामद हुई थी। दो दिन पूर्व तीनोंं को गोवा के एक होटल प्रशासन की सूचना पर थाना कलंगुट पुलिस ने अपनी निगरानी में लिया था।
सूचना मिलने पर सुनगढ़ी पुलिस तीनों को लेने के लिए रवाना हुई थी। शनिवार देर रात तीनों को पुलिस सकुशल पीलीभीत ले आई थी। इधर, पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि तीनों दिसंबर के अंत में गोवा पहुंच गए थे। वहां पहुंचते ही उन्होंने नौकरी की तलाश शुरू की और तीसरे दिन ही एक होटल में काम मिल गया।
छात्रा को रिसेप्शनिस्ट, एक छात्र को शेफ और दूसरे छात्र को अकाउंटेंट की जिम्मेदारी दी गई थी। तीनों का वेतन 20 हजार रुपये प्रतिमाह तय हुआ था। करीब 10 दिन तक नौकरी करने के बाद होटल मालिक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया, इसके चलते तीनों ने नौकरी छोड़ दी। इसके बाद वे दूसरे होटल में ठहरने के लिए पहुंचे, जहां होटल प्रशासन द्वारा आईडी जांच के दौरान उनके नाबालिग होने का पता चला।
इसपर होटल प्रबंधन की सूचना पर गोवा के कलंगुट थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो मामले का खुलासा हो सका था। कलंगुट पुलिस से सूचना मिलने के बाद गोवा पहुंची थाना सुनगढ़ी पुलिस तीनों को पीलीभीत ले आई।
पीलीभीत पहुंचने के बाद पुलिस ने तीनों से विस्तार से पूछताछ की। छात्रा का जिला महिला चिकित्सालय में मेडिकल परीक्षण कराया जाना है। मेडिकल के बाद उसके कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे। दो दिन का अवकाश होने के कारण अब छात्रा के बयान मंगलवार को दर्ज होंगे। इंस्पेक्टर नरेश त्यागी ने बताया कि तीनों सकुशल पीलीभीत आ गए हैं और उनसे पूछताछ भी की गई है। छात्रा के कोर्ट में दर्ज बयानों के आधार पर ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
