{"_id":"697661f3dac38b841903a162","slug":"the-sun-shone-in-the-terai-region-but-the-icy-wind-kept-the-chill-going-pilibhit-news-c-121-1-pbt1011-152557-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: तराई में धूप खिली, लेकिन बर्फीली हवा से बनी रही ठिठुरन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: तराई में धूप खिली, लेकिन बर्फीली हवा से बनी रही ठिठुरन
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Mon, 26 Jan 2026 12:03 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पीलीभीत। बादल, बारिश और ओलावृष्टि के बाद तराई के इस जिले में पूरे दिन अच्छी धूप खिली। हालांकि, बर्फीली हवा के चलते वातावरण में ठिठुरन बनी रही। मौसम विभाग की ओर से फरवरी के पहले सप्ताह तक सर्दी ठिठुराती रहेगी। इस बीच मंगलवार व बुधवार को आसमान पर फिर बादल उमड़ने के साथ ही हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
रविवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा। इससे अच्छी धूप खिली। दिन चढ़ने के साथ ही धूप में तेजी आने लगी, लेकिन साथ ही बर्फीली हवा भी चल पड़ी। इस वजह से लोग ठिठुरन महसूस करते रहे। सायं ढलते ही सर्दी और बढ़ने लगी।
राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. शैलेंद्र सिंह ढाका ने पंतनगर स्थित कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के हवाले से जानकारी दी कि रविवार को जिले में न्यूनतम तापमान 7.1 एवं अधिकतम 18.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। गत दिवस की तुलना में अधिकतम तापमान में करीब दो डिग्री की गिरावट रही। तापमान में गिरावट का कारण बताते हुए डॉ. ढाका ने कहा कि पहाड़ों पर बर्फबारी हो चुकी है।
इसी कारण उत्तर-पश्चिमी हवा बर्फीली हो गई। बताया कि करीब 12-13 किमी प्रतिघंटा की गति से रविवार को भी बर्फीली हवा चलती रही। उन्होंने बताया कि मंगलवार व बुधवार को बादल उमड़ने के साथ ही हल्की बारिश होने की संभावना है। ठिठुरन भरी सर्दी फरवरी के पहले सप्ताह तक इसी तरह बनी रहने के आसार हैं। संवाद
Trending Videos
रविवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा। इससे अच्छी धूप खिली। दिन चढ़ने के साथ ही धूप में तेजी आने लगी, लेकिन साथ ही बर्फीली हवा भी चल पड़ी। इस वजह से लोग ठिठुरन महसूस करते रहे। सायं ढलते ही सर्दी और बढ़ने लगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. शैलेंद्र सिंह ढाका ने पंतनगर स्थित कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के हवाले से जानकारी दी कि रविवार को जिले में न्यूनतम तापमान 7.1 एवं अधिकतम 18.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। गत दिवस की तुलना में अधिकतम तापमान में करीब दो डिग्री की गिरावट रही। तापमान में गिरावट का कारण बताते हुए डॉ. ढाका ने कहा कि पहाड़ों पर बर्फबारी हो चुकी है।
इसी कारण उत्तर-पश्चिमी हवा बर्फीली हो गई। बताया कि करीब 12-13 किमी प्रतिघंटा की गति से रविवार को भी बर्फीली हवा चलती रही। उन्होंने बताया कि मंगलवार व बुधवार को बादल उमड़ने के साथ ही हल्की बारिश होने की संभावना है। ठिठुरन भरी सर्दी फरवरी के पहले सप्ताह तक इसी तरह बनी रहने के आसार हैं। संवाद
