{"_id":"6976617bfa4b15e229089b72","slug":"water-supply-could-not-be-started-in-rohaniya-even-after-two-years-pilibhit-news-c-121-1-pbt1011-152533-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: रोहनिया में दो वर्ष बाद भी शुरू नहीं हो पाई जलापूर्ति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: रोहनिया में दो वर्ष बाद भी शुरू नहीं हो पाई जलापूर्ति
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Mon, 26 Jan 2026 12:01 AM IST
विज्ञापन
बीसलपुर के गांव रोहनिया में शोपीस बना पानी का ओवरहेड टैंक संवाद
विज्ञापन
बीसलपुर। विभागीय अनदेखी के चलते गांव रोहनिया में दो वर्ष बाद भी जलापूर्ति शुरू नहीं हो पाई है। जलापूर्ति के लिए बनवाया गया ओवरहेड टैंक महज शोपीस बनकर रह गया है।
जल निगम के अधिकारियों ने करीब तीन वर्ष पूर्व इस गांव में जलापूर्ति करने के लिए पाइप लाइन बिछाने और ओवरहेड टैंक बनवाने का कार्य शुरू कर दिया था l दो वर्ष पूर्व ओवरहेड टैंक बनकर तैयार हो गया था। पूरे गांव में पाइप लाइन भी बिछ गई। इसके बाद भी अब तक जलापूर्ति शुरू नहीं हो सकी है। पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़कें और गलियां खोदी गई थीं ,वे अभी पूरी तरह से सही नहीं की गई है। इससे गलियों और सड़कों से गुजरने में लोगों को काफी दिक्कत होती है। इस बीच जागरूक लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों से जलापूर्ति तत्काल शुरू कराने के साथ ही सड़कें,गलियां अति शीघ्र सही करा ने की कई बार मांग की लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। इस वजह से ग्रामीणों में संबंधित अधिकारियों के प्रति रोष है।
-- -- -- फोटो-23
अधिकारी इस मामले में जानबूझकर ढील डाले पड़े हैं। गांव में जलापूर्ति तत्काल शुरू होनी चाहिए। सड़कें ,गालियां सही कराई जानी चाहिए।- अमित वाजपेयी
-- -- फोटो-24
दो वर्ष बाद भी जलापूर्ति शुरू न होने और टूटी पड़ीं सड़कें व गलियां पूरी तरह से सही न कराई जाने के मामले की जांच होनी चाहिए। -
आनंद कुमार सक्सेना
-- --
गांव रोहनिया में जलापूर्ति किए जाने संबंधी कार्य अंतिम चरणों में है। एक सप्ताह के भीतर इस गांव में जलापूर्ति शुरू हो जाएगी। - इरफान रजा, अमर अभियंता, जल निगम
-- -- -- -- -- -- -- -
Trending Videos
जल निगम के अधिकारियों ने करीब तीन वर्ष पूर्व इस गांव में जलापूर्ति करने के लिए पाइप लाइन बिछाने और ओवरहेड टैंक बनवाने का कार्य शुरू कर दिया था l दो वर्ष पूर्व ओवरहेड टैंक बनकर तैयार हो गया था। पूरे गांव में पाइप लाइन भी बिछ गई। इसके बाद भी अब तक जलापूर्ति शुरू नहीं हो सकी है। पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़कें और गलियां खोदी गई थीं ,वे अभी पूरी तरह से सही नहीं की गई है। इससे गलियों और सड़कों से गुजरने में लोगों को काफी दिक्कत होती है। इस बीच जागरूक लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों से जलापूर्ति तत्काल शुरू कराने के साथ ही सड़कें,गलियां अति शीघ्र सही करा ने की कई बार मांग की लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। इस वजह से ग्रामीणों में संबंधित अधिकारियों के प्रति रोष है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकारी इस मामले में जानबूझकर ढील डाले पड़े हैं। गांव में जलापूर्ति तत्काल शुरू होनी चाहिए। सड़कें ,गालियां सही कराई जानी चाहिए।- अमित वाजपेयी
दो वर्ष बाद भी जलापूर्ति शुरू न होने और टूटी पड़ीं सड़कें व गलियां पूरी तरह से सही न कराई जाने के मामले की जांच होनी चाहिए। -
आनंद कुमार सक्सेना
गांव रोहनिया में जलापूर्ति किए जाने संबंधी कार्य अंतिम चरणों में है। एक सप्ताह के भीतर इस गांव में जलापूर्ति शुरू हो जाएगी। - इरफान रजा, अमर अभियंता, जल निगम
