{"_id":"69307a0842d10eca71045dd0","slug":"jharkhand-youth-and-woman-arrested-with-one-kilogram-of-opium-pilibhit-news-c-121-1-pbt1011-149173-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: एक किलो अफीम के साथ झारखंड के युवक-युवती गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: एक किलो अफीम के साथ झारखंड के युवक-युवती गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Wed, 03 Dec 2025 11:27 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बरखेड़ा। पुलिस ने झारखंड के युवक-युवती को एक किला से अधिक अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों का नारकोटिक्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर चालान कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार बुधवार को रेलवे स्टेशन भोपतपुर के सामने नहर के किनारे पुलिया पर एक युवक-युवती संदिग्ध हालात में बैठे दिखे। शक होने पर उनके पास जाकर पूछताछ की। सामान की तलाशी लेने पर बैग से 11,04 ग्राम अफीम मिली। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। थाने ले जाकर दोनों से पूछताछ की गई। युवक ने अपना नाम संजय दागी पुत्र परमेश्वर दागी निवासी गांव दरियातु, थाना कमता जिला चतरा झारखंड बताया। वहीं, युवती ने अपना नाम मनीषा कुमारी पुत्री रंजीत रजक निवासी गांव उनटा जिला चतरा बताया। दोनों के पास से दो मोबाइल व 1,770 रुपये भी बरामद किए गए। थाना प्रभारी परमेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर चालान कर दिया गया। संवाद
-- -- -- -- -- -
Trending Videos
पुलिस के अनुसार बुधवार को रेलवे स्टेशन भोपतपुर के सामने नहर के किनारे पुलिया पर एक युवक-युवती संदिग्ध हालात में बैठे दिखे। शक होने पर उनके पास जाकर पूछताछ की। सामान की तलाशी लेने पर बैग से 11,04 ग्राम अफीम मिली। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। थाने ले जाकर दोनों से पूछताछ की गई। युवक ने अपना नाम संजय दागी पुत्र परमेश्वर दागी निवासी गांव दरियातु, थाना कमता जिला चतरा झारखंड बताया। वहीं, युवती ने अपना नाम मनीषा कुमारी पुत्री रंजीत रजक निवासी गांव उनटा जिला चतरा बताया। दोनों के पास से दो मोबाइल व 1,770 रुपये भी बरामद किए गए। थाना प्रभारी परमेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर चालान कर दिया गया। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन