सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pilibhit News ›   Nisha won the shot put, Shivam won the 100m race.

Pilibhit News: गोला फेंक में निशा, 100 मीटर दौड़ में शिवम ने मारी बाजी

संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत Updated Wed, 03 Dec 2025 11:26 PM IST
विज्ञापन
Nisha won the shot put, Shivam won the 100m race.
विज्ञापन
पीलीभीत। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर बुधवार को बीएसए कार्यालय परिसर में हुई दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता में गोला फेंक में निशा ने बाजी मारी। 100 मीटर दौड़ में शिवम ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया।
Trending Videos

प्रतियोगिता में 150 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक राजीव कुमार और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रोशनी सिंह ने किया। डीआईओएस और बीएसए ने जूनियर बालक वर्ग के दिव्यांग छात्रों की 100 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता शुरू कराई। इसमें मरौरी ब्लाक के संतोषपुरा के शिवम प्रथम, कंपोजिट स्कूल कैच के दुर्गेश द्वितीय और पूरनपुर सुआबोझ के कौशल तृतीय स्थान पर रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

माध्यमिक शिक्षा के दिव्यांग छात्राओं की गोला फेंक प्रतियोगिता में पंडित दीनदयाल मॉडल इंटर कॉलेज खमरिया पुल की निशा प्रथम, जीजीआईसी बरखेड़ा की अंजलि द्वितीय, जीजीआईसी बरखेड़ा की अंजलि तृतीय स्थान पर रहीं। जूनियर बालक वर्ग की गोला फेंक में मरौरी के मोहनपुर जूनियर हाई स्कूल की पायल प्रथम, बीसलपुर के कंचन द्वितीय स्थान पर रहे। 100 मीटर दृष्टि दिव्यांग जूनियर बालक वर्ग की रेस में बरहा ललौरी खेड़ा के अमित प्रथम, मरौरी के अमित द्वितीय, बरहा ललौरीखेड़ा के अनुज तृतीय स्थान पर रहे।
प्राथमिक स्तर के बालक वर्ग की कुर्सी दौड़ में नगर क्षेत्र के विजय प्रथम, बरखेड़ा के जतिन द्वितीय, बरखेड़ा के ही आयुष कश्यप तृतीय स्थान पर रहे। 50 मीटर प्राथमिक बालिका वर्ग की वाक रेस में बिलसंडा की अनुराधा प्रथम, नगर क्षेत्र पीलीभीत की मिस्टी तृतीय, मरौरी की अलीशा तृतीय स्थान पर रही। प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में पीलीभीत के अनमोल प्रथम, मरौरी के आकाश द्वितीय ललौरी खेड़ा के गुड्डू तृतीय स्थान पर रहे।
प्राथमिक स्तर बालक की गोला फेंक प्रतियोगिता में कैच मरौरी के योगेश प्रथम, जूनियर स्कूल टाह पौटा के विमलेश द्वितीय स्थान पर रहे। खेलकूद प्रतियोगिताएं जिला समन्वयक समेकित राकेश पटेल के निर्देशन में हुई। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी नगर सुनील कुमार सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक राजीव कुमार, प्रशांत गंगवार, सचिन कुमार चौधरी, प्रशांत गंगवार, संजीव मिश्रा, अनिल सोनकर, अनुराधा अग्रवाल, मीना गंगवार आदि मौजूद रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed