{"_id":"6930799a8ebe0f53950b9f9b","slug":"the-purchase-of-blowers-and-geysers-increased-with-the-onset-of-winter-150-units-were-sold-daily-pilibhit-news-c-121-1-pbt1010-149155-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: सर्दी के साथ बढ़ी ब्लोअर व गीजर की खरीद, रोजाना बिक रहे 150","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: सर्दी के साथ बढ़ी ब्लोअर व गीजर की खरीद, रोजाना बिक रहे 150
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Wed, 03 Dec 2025 11:25 PM IST
विज्ञापन
बाजार में एक दुकान पर रखे बलोअर। संवाद
विज्ञापन
पीलीभीत। सर्दी का असर बढ़ने के साथ ही इलेक्ट्राॅनिक उपकरणों की खरीद भी बढ़ गई है। ठंड से बचाव के लिए हीटर, गीजर, ब्लोअर की बिक्री ने तेजी पकड़ी है। रोजाना लाखों रुपये का कारोबार हो रहा है। पिछले साल की अपेक्षा इस बार इन उपकरणों के दामों में भी करीब 10 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है।
15 दिसंबर के बाद से जनवरी के अंत तक तापमान अधिक गिरने से मौसम ठंडा रहता है। बदलते मौसम की शुरुआत में ही लोगों ने ठंड में भी गर्माहट का एहसास पाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। रजाईयां, कंबल खरीदने के साथ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की खरीद तेज हो गई है। ब्लोअर, तापने के लिए हीटर व गर्म पानी के लिए गीजर की डिमांड तेज हो गई है। बाजार में रोजाना 100 से अधिक ब्लोअर बिक रहे हैं, जबकि 50 से अधिक हीटर व 10 से अधिक गीजर की बिक्री हो रही है। पिछले साल की अपेक्षा इस बार ज्यादा ठंड पड़ने के अनुमान पर दाम भी 10 से 15 प्रतिशत तक बढ़ गए है।
इतने रुपये में बिक रहे उपकरण
1. ब्लोअर 800 -2000
2. हीटर 1000-2500
3. गीजर(गैस) 3500 -6000
4. गीजर (इलेक्ट्रिक ) 3500 - 15000
Trending Videos
15 दिसंबर के बाद से जनवरी के अंत तक तापमान अधिक गिरने से मौसम ठंडा रहता है। बदलते मौसम की शुरुआत में ही लोगों ने ठंड में भी गर्माहट का एहसास पाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। रजाईयां, कंबल खरीदने के साथ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की खरीद तेज हो गई है। ब्लोअर, तापने के लिए हीटर व गर्म पानी के लिए गीजर की डिमांड तेज हो गई है। बाजार में रोजाना 100 से अधिक ब्लोअर बिक रहे हैं, जबकि 50 से अधिक हीटर व 10 से अधिक गीजर की बिक्री हो रही है। पिछले साल की अपेक्षा इस बार ज्यादा ठंड पड़ने के अनुमान पर दाम भी 10 से 15 प्रतिशत तक बढ़ गए है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इतने रुपये में बिक रहे उपकरण
1. ब्लोअर 800 -2000
2. हीटर 1000-2500
3. गीजर(गैस) 3500 -6000
4. गीजर (इलेक्ट्रिक ) 3500 - 15000