{"_id":"693079b93a4335a6230d5f4c","slug":"two-bike-thieves-sentenced-to-two-years-imprisonment-and-a-fine-of-rs-15000-each-pilibhit-news-c-121-1-lkh1003-149192-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: दो बाइक चोरों को दो-दो साल कैद की सजा, 15-15 हजार का जुर्माना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: दो बाइक चोरों को दो-दो साल कैद की सजा, 15-15 हजार का जुर्माना
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Wed, 03 Dec 2025 11:26 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पीलीभीत। चोरी की छह मोटर साइकिलों के साथ पकड़े गए दो आरोपियों को न्यायालय एडीजे तृतीय ने दोषी पाते हुए दो-दो साल की सजा सुनाई है। साथ ही 15-15 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है।
सदर कोतवाली के एसएसआई राज कुमार भारद्वाज चार नवंबर 2017 को सिपाहियों के साथ ग्राम चंदोई में गश्त कर रहे थे। सूचना मिली कि चंदोई कब्रिस्तान की दीवार के पीछे चोरी की मोटर साइकिलों के साथ दो लोग मौजूद हैं। वह मोटर साइकिलों को यहां से हटाकर कहीं और ले जाने की फिराक में हैं। सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर दोनों को पकड़ लिया।
पूछताछ में उन्होंने मोटर साइकिलें चोरी कर बेचने का धंधा करना बताया। दोनों को गिरफ्तार कर छह मोटर साइकिलें बरामद की गईं। पूछने पर आरोपियों ने अपने नाम उत्तराखंड के खटीमा थाना क्षेत्र के ग्राम फुलतिया निवासी पंकज दत्त और जनपद बरेली के थाना बहेड़ी के गांव आमडंडा निवासी नरेंद्र बताए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की। विवेचना आरोप पत्र एडीजे तृतीय के न्यायालय में दाखिल किया गया। दोनों पक्षों के तर्कों को सुनने और पत्रावली का अवलोकन करने पर आरोपियों को दोषी पाते हुए सजा सुनाई गई है।
Trending Videos
सदर कोतवाली के एसएसआई राज कुमार भारद्वाज चार नवंबर 2017 को सिपाहियों के साथ ग्राम चंदोई में गश्त कर रहे थे। सूचना मिली कि चंदोई कब्रिस्तान की दीवार के पीछे चोरी की मोटर साइकिलों के साथ दो लोग मौजूद हैं। वह मोटर साइकिलों को यहां से हटाकर कहीं और ले जाने की फिराक में हैं। सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर दोनों को पकड़ लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ में उन्होंने मोटर साइकिलें चोरी कर बेचने का धंधा करना बताया। दोनों को गिरफ्तार कर छह मोटर साइकिलें बरामद की गईं। पूछने पर आरोपियों ने अपने नाम उत्तराखंड के खटीमा थाना क्षेत्र के ग्राम फुलतिया निवासी पंकज दत्त और जनपद बरेली के थाना बहेड़ी के गांव आमडंडा निवासी नरेंद्र बताए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की। विवेचना आरोप पत्र एडीजे तृतीय के न्यायालय में दाखिल किया गया। दोनों पक्षों के तर्कों को सुनने और पत्रावली का अवलोकन करने पर आरोपियों को दोषी पाते हुए सजा सुनाई गई है।