{"_id":"6942775b133cfd20920662da","slug":"man-murdered-for-opposing-an-illicit-relationship-two-accused-arrested-in-pilibhit-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: रिश्तेदार युवती से संबंध के विरोध पर की थी युवक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: रिश्तेदार युवती से संबंध के विरोध पर की थी युवक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 17 Dec 2025 02:56 PM IST
सार
पीलीभीत के थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में दिवाली पर लापता हुए युवक की हत्या उसके ही गांव के दो युवकों ने की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद मंगलवार को घटना का खुलासा किया गया।
विज्ञापन
हत्यारोपी युवक
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पीलीभीत के थाना सेहरामऊ उत्तरी के गांव नवदिया के रघुनंदन की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया। रिश्तेदार युवती से संबंध के विरोध में उसकी हत्या की गई थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी सोनू ने रघुनंदन के मुंह पर पहले ईंट से वार किया, जिससे रघुनंदन जमीन पर गिर गया। इसके बाद दूसरे आरोपी सोनपाल ने उसके सिर पर ईंट से ताबड़तोड़ वार किए थे। हत्या के बाद दोनों ने रघुनंदन का शव गन्ने के खेत में फेंक दिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त इंटरलॉकिंग ईंट को बरामद कर दोनों आरोपियों का मंगलवार को चालान कर दिया।
Trending Videos
रघुनंदन दीपावली की रात से गायब था। पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज की थी। सात दिसंबर को गांव के समीप श्रीपाल के गन्ने के खेत में सिर और कुछ हड्डियां बरामद की थीं। पास में ही सफेद शर्ट, लोअर मिला था। पुलिस ने सिर और हड्डियों को जांच के लिए भेजा था। परिजन ने कपड़ों को देखकर रघुनंदन होने की बात कही थी। इस पर पुलिस ने मृतक के दोनों भाइयों का डीएनए सैंपल कराया था। मृतक के भाई चुन्नी लाल की ओर से मिली तहरीर पर पुलिस ने रविवार को गांव निवासी सोमपाल और सोनू के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
शराब पीने का लालच देकर साथ ले गए थे आरोपी
मंगलवार को पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों को कुर्रैया रेलवे स्टेशन के समीप गिरफ्तार कर लिया गया। इंस्पेक्टर संजय सिंह के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रघुनंदन की रिश्तेदारी युवती से सोनपाल के अवैध संबंध थे। दीपावली की रात गांव के कई लोग गांव के समीप ताश खेल रहे थे। कुछ देर बाद रघुनंदन वहां से चल दिया। तब सोनपाल गांव के सोनू को साथ लेकर उसके पीछे चला। सोनपाल के घर पहुंचकर तीनों ने शराब पी। और शराब पिलाने का लालच देकर उसे गांव के पूर्व प्रधान छोटू उर्फ जितेंद्र के शौचालय के समीप पहुंचे। रघुनंदन की रिश्तेदार युवती से सोनपाल के अवैध संबंध होने पर दोनों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर सोनू ने रोड़ा उठाकर रघुनंदन के मुंह पर मारा। रघुनंदन के जमीन पर गिरने पर सोनपाल ने ईंट से ताबड़तोड़ प्रहार कर उसकी हत्या कर दी।
पैर पकड़कर ले गए शव, गन्ने के खेत में फेंका
सोनू और सोनपाल ने हत्या के बाद रघुनंदन के पैर पकड़कर घसीटा और शव समीप के गन्ना के खेत में ले जाकर फेंक दिया। पुलिस के अनुसार शव गांव के ही श्रीपाल के गन्ने के खेत में फेंका। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त ईंट को बरामद कर नामजद दोनों आरोपियों का चालान कर दिया।
