{"_id":"6941a578f46458b48c02f60c","slug":"sukh-randhawa-performed-bhangra-and-the-audience-also-danced-pilibhit-news-c-121-1-pbt1011-150003-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: सुख रंधावा ने दी भांगड़े की प्रस्तुति, दर्शक भी थिरके","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: सुख रंधावा ने दी भांगड़े की प्रस्तुति, दर्शक भी थिरके
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Wed, 17 Dec 2025 12:01 AM IST
विज्ञापन
रोटरी शरद मेला के मंच पर प्रस्तुति देते पंजाब से आए सुख रंधावा। स्रोत- रोटरी क्लब
विज्ञापन
पीलीभीत। रोटरी के शरद मेला में पंजाब से आए सुख रंधावा ने अपनी टीम के साथ मंच पर भांगड़ा की शानदार प्रस्तुति दी। इसपर दर्शक भी थिरकने पर मजबूर हो गए।
रोटरी क्लब शरद मेले के चौथे दिन की शुरुआत नगर पालिका अध्यक्ष आस्था अग्रवाल व भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने फीता काटकर की। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। पंजाब से आए कलाकार सुख रंधावा ने मंच पर भांगड़े की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम संयोजक तारा सिंह, जीएस खेड़ा व सरदार सिंह चावला रहे। पूर्व में बेबी हेल्थ शो के विजेता कृषु, अथर्व, प्रिंसा, अविका, आद्या एवं जसनूर पुरस्कृत हुए। डॉ. नीलम सिंह व डॉ सुमित निर्णायक रहे। फैशन शो संयोजक अंकुर, अदिति, कार्तिक-नेहा रहीं। सिंगिंग स्टार कार्यक्रम में ईरा, ख्याति, मंजुला, कृपा, शिखर, रमनप्रीत, दर्श, अनिका, प्रियांश विजेता रहे।
नेल आर्ट पेंटिंग प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में प्रथम अर्चना, द्वितीय झलक, तृतीय अनुष्का रहीं। जूनियर में प्रथम सृष्टि, द्वितीय ऋचा व तृतीय लेखांशी रहीं।
Trending Videos
रोटरी क्लब शरद मेले के चौथे दिन की शुरुआत नगर पालिका अध्यक्ष आस्था अग्रवाल व भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने फीता काटकर की। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। पंजाब से आए कलाकार सुख रंधावा ने मंच पर भांगड़े की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम संयोजक तारा सिंह, जीएस खेड़ा व सरदार सिंह चावला रहे। पूर्व में बेबी हेल्थ शो के विजेता कृषु, अथर्व, प्रिंसा, अविका, आद्या एवं जसनूर पुरस्कृत हुए। डॉ. नीलम सिंह व डॉ सुमित निर्णायक रहे। फैशन शो संयोजक अंकुर, अदिति, कार्तिक-नेहा रहीं। सिंगिंग स्टार कार्यक्रम में ईरा, ख्याति, मंजुला, कृपा, शिखर, रमनप्रीत, दर्श, अनिका, प्रियांश विजेता रहे।
नेल आर्ट पेंटिंग प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में प्रथम अर्चना, द्वितीय झलक, तृतीय अनुष्का रहीं। जूनियर में प्रथम सृष्टि, द्वितीय ऋचा व तृतीय लेखांशी रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
