सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pilibhit News ›   Municipal elections: Naugawan Pakdiya will get the first chairman

निकाय चुनाव की तैयारी शुरू, नौगमा पकड़िया को मिलेगा पहला चेयरमैन

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Thu, 15 Sep 2022 02:18 AM IST
सार

मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य इसी माह से शुरू हो जाएगा।इसके लिए पुरानी मतदाता सूची का डाटा लिया गया है।

विज्ञापन
Municipal elections: Naugawan Pakdiya will get the first chairman
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पीलीभीत। निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य इसी माह से शुरू हो जाएगा। इसके लिए मतदाता सूची का पुराना डाटा एकत्र कर लिया गया है। वर्ष 2019 में घोषित नगर पंचायत नौगवां पकड़ियां में अगर चुनाव की मंजूरी मिलती है तो यहां पहली बार चेयरमैन चुना जाएगा।
Trending Videos

गुलड़िया भिंडारा का विस्तारीकरण भी इसी चुनाव से पहले होना तय माना जा रहा है। इसका प्रस्ताव भी शासन को गया है। इसी माह से मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य शुरू होगा। जिले में तीन नगर पालिका पीलीभीत, बीसलपुर, पूरनपुर हैं। जबकि सात नंगर पंचायत न्यूरिया हुसैनपुर, जहानाबाद, गुलड़िया भिंडारा (मझोला), बरखेड़ा, बिलसंडा और कलीनगर, नौगवां पकड़िया हैं। नवंबर या दिसंबर के पहले सप्ताह में निकाय चुनाव होने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए इसी माह से सर्वे कराया जाएगा। इसके लिए पुरानी मतदाता सूची का डाटा लिया गया है। इसी से डोर टु डोर सर्वे कराया जाएगा। उसके बाद नए मतदाताओं का नाम जोड़ा जाएगा और सूची जारी कर दी जाएगी। मतदान स्थलों का निर्धारण से लेकर बाकी तैयारियां अगले माह तक पूरी कर ली जाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

नौगवां पकड़िया में 14 वार्ड, मतदाता 18 हजार से ज्यादा
नगर पंचायत नौगवां पकड़िया का गठन 31 मार्च 2019 को चुका है लेकिन अभी तक नगर पंचायत चेयरमैन पद के लिए चुनाव नहीं हुए हैं। अब परिसीमन के बाद यहां 14 वार्ड बनाए गए हैं। पहले वार्डों की संख्या 15 थी। 2015 में यहां 12,846 मतदाता थे जो अब 18 हजार से ज्यादा हैं। 1251 लोगों पर एक वार्ड का गठन किया गया है। नगर के सामान्य कामकाज का संचालन नगर पालिका परिषद पीलीभीत से होता है। अभी तक यहां तीन मतदान स्थल और 12 बूथ हैं जिनकी संख्या अब बढ़ सकती है। नई नगर पंचायत के गठन के बाद प्रस्ताव शासन को मंजूरी के लिए भेजा गया है। अधिकारियों को मंजूरी को इंतजार है।
गुलड़िया भिंडारा का दायरा बढ़ने की भी उम्मीद
गुलड़िया भिंडारा (मझोला) नगर पंचायत का दायरा बढ़ने जा रहा है। इसके सीमा विस्तार का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इसमें मिश्रा कॉलोनी भट्ठा बस्ती को शामिल किया गया है। 1979 में बनी नगर पंचायत में 6500 की आबादी है। 4300 मतदाता हैं। विस्तारीकरण के बाद 1200 की आबादी इसमें जुड़ जाएगी। मतदाता सूची में पांच हजार मतदाता हो सकते हैं। इसका प्रस्ताव भी शासन को भेजा जा चुका है।
‘निकाय चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई हैं। नौगवां पकड़िया नई नगर पंचायत बनी है। यहां चेयरमैन का चुनाव कराने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।’
- राम सिंह गौतम, एडीएम एफआर
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed