{"_id":"692898066289eb9ccd00cc4d","slug":"crime-news-in-district-pilibhit-news-c-121-1-pbt1009-148834-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: प्रदीप हत्याकांड के आठों आरोपियों को भेजा जेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: प्रदीप हत्याकांड के आठों आरोपियों को भेजा जेल
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Thu, 27 Nov 2025 11:57 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पीलीभीत। दियोरिया क्षेत्र के पंसडी गांव में छेड़छाड़ और मारपीट के मुकदमे की पुरानी रंजिश में हुई युवक की हत्या के नामजद आठों आरोपियों को जेल भेज दिया। मुरारी लाल ने कहासुनी के बाद प्रदीप कुमार पर गोली चलाई थी जिससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने आलाकत्ल रायफल भी बरामद कर ली है। गांव में आरोपियों के घरों पर ताले लटक रहे हैं।
थाना दियोरिया कलां क्षेत्र के पंसडी गांव में मंगलवार शाम करीब छह बजे मुकदमे की रंजिश में प्रदीप कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पीड़ित पक्ष की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, परिवार की एक युवती ने पूर्व में छेड़छाड़ और मारपीट का मुकदमा गांव के आशीष कुमार और अन्य पर दर्ज कराया था। इसी पुरानी रंजिश को लेकर मंगलवार शाम जब प्रदीप घर के बाहर खड़ा था तभी मुरारीलाल, नेवाराम, बादशाह, रामऔतार, अमन, शिवम, सूरजलाल और आशीष की मां एक राय होकर उसके घर पहुंचे। आरोप है कि आरोपियों ने पहले गालीगलौज और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद मुरारीलाल ने राइफल से प्रदीप पर गोली चला दी। गोली लगते ही प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे एसपी अभिषेक यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छह टीमों का गठन किया था।
पुलिस ने 24 घंटे के भीतर नामजद सभी आठों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मुरारीलाल की ओर से उपयोग की गई राइफल भी बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। गांव में आरोपियों के घरों पर सन्नाटा पसरा है और कई घरों पर ताले लटके मिले। एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि मामले में सख्त कार्रवाई की जा रही है और गांव में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना पुलिस को जरूरी निर्देश दिए हैं।
Trending Videos
थाना दियोरिया कलां क्षेत्र के पंसडी गांव में मंगलवार शाम करीब छह बजे मुकदमे की रंजिश में प्रदीप कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पीड़ित पक्ष की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, परिवार की एक युवती ने पूर्व में छेड़छाड़ और मारपीट का मुकदमा गांव के आशीष कुमार और अन्य पर दर्ज कराया था। इसी पुरानी रंजिश को लेकर मंगलवार शाम जब प्रदीप घर के बाहर खड़ा था तभी मुरारीलाल, नेवाराम, बादशाह, रामऔतार, अमन, शिवम, सूरजलाल और आशीष की मां एक राय होकर उसके घर पहुंचे। आरोप है कि आरोपियों ने पहले गालीगलौज और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद मुरारीलाल ने राइफल से प्रदीप पर गोली चला दी। गोली लगते ही प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे एसपी अभिषेक यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छह टीमों का गठन किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने 24 घंटे के भीतर नामजद सभी आठों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मुरारीलाल की ओर से उपयोग की गई राइफल भी बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। गांव में आरोपियों के घरों पर सन्नाटा पसरा है और कई घरों पर ताले लटके मिले। एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि मामले में सख्त कार्रवाई की जा रही है और गांव में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना पुलिस को जरूरी निर्देश दिए हैं।