{"_id":"692899bcc83a2489d20ddbce","slug":"people-face-the-problems-pilibhit-news-c-121-1-pbt1005-148819-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: स्टेशन चौराहे पर लगा जाम, सड़क पर रेंगते दिखे वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: स्टेशन चौराहे पर लगा जाम, सड़क पर रेंगते दिखे वाहन
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Fri, 28 Nov 2025 12:04 AM IST
विज्ञापन
शहर के स्टेशन चौराहे पर लगा जाम। स्रोत राहगीर।
विज्ञापन
पीलीभीत। नियमों की अनदेखी कर संचालित हो रहे ई-रिक्शों की वजह से शहर में रोजाना जाम की स्थिति बन रही है। बृहस्पतिवार को शहर के स्टेशन चौराहे पर लोग एक घंंटे से अधिक समय तक जाम में फंसे रहे। चौराहे के चारों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। दोपहर के समय गौहनिया चौराहे पर भी जाम लगा।
शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से धड़ाम हो चुकी है। शहर के प्रमुख टनकपुर हाइवे से लेकर, स्टेशन मार्ग, बाजार मार्ग सहित अन्य जगहों पर ई-रिक्शों के संचालन की वजह से जाम की स्थिति बन रही है। बृहस्पतिवार को स्टेशन चौराहे पर ई-रिक्शों की वजह से दोपहर करीब 1.30 जाम लग गया। इस चौराहे से गन्ना वाहन भी चीनी मिल जाते हैं। इसके साथ ही स्कूल और स्टेशन की भीड़ इसी चौराहे से गुजरती है। नियमों की अनदेखी कर संचालित हो रहे ई-रिक्शों से यहां लगे जाम से शहर के छतरी चौराहे जाने वाले मार्ग, मुख्य स्टेशन को जाने वाला मार्ग, चीनी मिल जाने वाला मार्ग और बरहा रेलवे क्रॉसिंग की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इससे यहां का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। करीब एक घंटे के बाद यहां आवागमन सुचारू हो सका।
आसपास के व्यापारियों का कहना है कि इस मार्ग पर दिन में करीब चार से पांच बार जाम की स्थिति बनती है। इसके बाद भी ई-रिक्शा संचालन करने वालों पर विभागीय कार्रवाई के नाम पर खानापूरी की जा रही है।
Trending Videos
शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से धड़ाम हो चुकी है। शहर के प्रमुख टनकपुर हाइवे से लेकर, स्टेशन मार्ग, बाजार मार्ग सहित अन्य जगहों पर ई-रिक्शों के संचालन की वजह से जाम की स्थिति बन रही है। बृहस्पतिवार को स्टेशन चौराहे पर ई-रिक्शों की वजह से दोपहर करीब 1.30 जाम लग गया। इस चौराहे से गन्ना वाहन भी चीनी मिल जाते हैं। इसके साथ ही स्कूल और स्टेशन की भीड़ इसी चौराहे से गुजरती है। नियमों की अनदेखी कर संचालित हो रहे ई-रिक्शों से यहां लगे जाम से शहर के छतरी चौराहे जाने वाले मार्ग, मुख्य स्टेशन को जाने वाला मार्ग, चीनी मिल जाने वाला मार्ग और बरहा रेलवे क्रॉसिंग की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इससे यहां का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। करीब एक घंटे के बाद यहां आवागमन सुचारू हो सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
आसपास के व्यापारियों का कहना है कि इस मार्ग पर दिन में करीब चार से पांच बार जाम की स्थिति बनती है। इसके बाद भी ई-रिक्शा संचालन करने वालों पर विभागीय कार्रवाई के नाम पर खानापूरी की जा रही है।