सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   FSDA taken action against two food companies in Bareilly sale of mustard oil and coriander powder banned

UP: बरेली में दो खाद्य कंपनियों पर कार्रवाई, सरसों तेल और धनिया पाउडर की बिक्री पर लगी रोक; जानें वजह

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: बरेली ब्यूरो Updated Tue, 20 Jan 2026 02:48 AM IST
विज्ञापन
सार

बरेली में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने सोमवार को फरीदपुर स्थित खंडेलवाल एडिबल ऑयल्स और सृष्टिपूर्ति वेलनेस के प्रतिष्ठान पर पहुंचकर संदिग्ध खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। जांच रिपोर्ट मिलने तक सरसों तेल और धनिया पाउडर की ब्रिक्री पर रोक लगा दी गई है। 

FSDA taken action against two food companies in Bareilly sale of mustard oil and coriander powder banned
खंडेलवाल ऑयल फैक्टरी में जांच करते अफसर - फोटो : विभाग
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने सोमवार को मिलावटी खाद्य पदार्थों के अवैध धंधे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने फरीदपुर स्थित खंडेलवाल एडिबल ऑयल्स और सृष्टिपूर्ति वेलनेस के प्रतिष्ठान पर पहुंचकर संदिग्ध खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। इनकी जांच रिपोर्ट आने तक दोनों के यहां क्रमश: खाद्य तेल और धनिया पाउडर की बिक्री प्रतिबंधित कर दी है। खंडेलवाल एडिबल ऑयल्स के यहां प्रतिबंधित सरसों तेल की कीमत 2.93 लाख रुपये बताई गई है। 

Trending Videos


मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल ने बताया कि फरीदपुर के गौसगंज सराय स्थित खंडेलवाल एडिबल ऑयल्स प्रतिष्ठान के निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता संदिग्ध प्रतीत होने पर कच्ची घानी सरसों के तेल का नमूना लिया गया। परिसर में भंडारित सरसों के तेल (नेपाल में निर्मित माया ब्रांड) के 15 किग्रा के टिन को खोलकर नमूना लिया गया है। इसकी जांच रिपोर्ट मिलने तक 110 टिन तेल के विक्रय को प्रतिबंधित किया है। इसी इकाई में भंडारित 30 टिन रैपसीड ऑयल (नेपाल में निर्मित साजन ब्रांड) का नमूना लेकर उसकी भी बिक्री प्रतिबंधित की है। इसका बाजार मूल्य 63 हजार रुपये है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- गरीबों का निवाला खा रहे अमीर: यूपी के इस जिले में 20 हजार लोग मिले अपात्र, काटे गए राशनकार्ड से नाम

गांव जेड के कॉम्पिटेंट इंडस्ट्रियल पार्क स्थित सृष्टिपूर्ति वेलनेस प्रतिष्ठान से धनिया पाउडर का नमूना लिया गया है। वहां भंडारित 108 किग्रा धनिया पाउडर के विक्रय पर रोक लगा दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर संबंधित प्रतिष्ठानों के विरुद्ध जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

किस्टल बेवेरेजेज के कैंपा स्योर ब्रांड के लाइसेंस निलंबन की संस्तुति
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि फरीदपुर के रजऊ परसपुर में किस्टल बेवेरेजेज (कैंपा स्योर ब्रांड) में पानी और पैकेजिंग मैटेरियल की टेस्ट रिपोर्ट नहीं दिखाने पर उसके लाइसेंस के निलंबन की संस्तुति की गई है। अंधरपुरा स्थित एसआरएम स्प्रिंग प्राइवेट लिमिटेड में कमियां मिलने पर नोटिस और लाइसेंस निलंबन की चेतावनी दी गई है। परसाखेड़ा में वृंदावन बेवरेजेज (किनले ब्रांड) के मालिक ने भी पानी की जांच रिपोर्ट नहीं दिखाई है। उसे सुधार करने के लिए नोटिस दिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed