{"_id":"68cc4932ea4fc495ee0de6e1","slug":"people-face-the-problems-pilibhit-news-c-121-1-lkh1003-144175-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: 2447 ई-चालान वाले वाहन स्वामियों के चालान होंगे निरस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: 2447 ई-चालान वाले वाहन स्वामियों के चालान होंगे निरस्त
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Thu, 18 Sep 2025 11:32 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
पीलीभीत। शासन से आए आदेश के बाद 2447 वाहन चालकों को राहत मिलने वाली है। वर्ष 2017-21 के मध्य हुए ई-चालान वाहन चालकों के चालान निरस्त किए जाएंगे। शासन से आए आदेश के बाद अब इसकी कवायद तेज कर दी गई है।
जिले में संचालित वाहनों के नियमों की अनदेखी करने के मामले में हुए चालान को शासन से मिले निर्देश के बाद निरस्त किया जा रहा है। इससे वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी। वर्ष 2017 से 31 दिसंबर 2021 तक विभागीय आंकड़ों के मुताबिक 17094 वाहनों का नियमों की अनेदखी, ओवरस्पीडिंग, क्षमता से अधिक वाहन आदि मदों में चालान किया। चार वर्षों की समयावधि में करीब 14697 वाहन चालकों ने अपने वाहनों का चालान होने पर विभाग को रुपये अदा कर निस्तारित करा लिया। जबकि करीब 2447 वाहन चालकों ने इस समयावधि के बाद भी इन वाहनों के चालान का निस्तारण नहीं कराया है। अब इन वाहनों चालकों को शासन स्तर से राहत दी है। शेष रह गए सभी वाहनों पर किए चालान विभाग की ओर से खुद निरस्त कर दिए जाएंगे। एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि शासन से इन चारों वर्षों में हुए चालानों को चिह्ति कर लिया है। इन सभी चालानों को निरस्त कराया जाएगा।

जिले में संचालित वाहनों के नियमों की अनदेखी करने के मामले में हुए चालान को शासन से मिले निर्देश के बाद निरस्त किया जा रहा है। इससे वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी। वर्ष 2017 से 31 दिसंबर 2021 तक विभागीय आंकड़ों के मुताबिक 17094 वाहनों का नियमों की अनेदखी, ओवरस्पीडिंग, क्षमता से अधिक वाहन आदि मदों में चालान किया। चार वर्षों की समयावधि में करीब 14697 वाहन चालकों ने अपने वाहनों का चालान होने पर विभाग को रुपये अदा कर निस्तारित करा लिया। जबकि करीब 2447 वाहन चालकों ने इस समयावधि के बाद भी इन वाहनों के चालान का निस्तारण नहीं कराया है। अब इन वाहनों चालकों को शासन स्तर से राहत दी है। शेष रह गए सभी वाहनों पर किए चालान विभाग की ओर से खुद निरस्त कर दिए जाएंगे। एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि शासन से इन चारों वर्षों में हुए चालानों को चिह्ति कर लिया है। इन सभी चालानों को निरस्त कराया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन