{"_id":"6914d065d4563a3f4d0d399e","slug":"people-face-the-problems-pilibhit-news-c-121-1-pbt1005-147933-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: फाटक पर जाम में जूझ रहे लोग, अंडरपास बनवाने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: फाटक पर जाम में जूझ रहे लोग, अंडरपास बनवाने की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Wed, 12 Nov 2025 11:52 PM IST
विज्ञापन
न्यूरिया बस-स्टैंड से महोब जाने वाले मार्ग पर बंद फाटक के पास खड़े लोग। संवाद
- फोटो : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी चंडीगढ़ में राज्य प्रगति डैशबोर्ड पर मेगा परियोजनाओं की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए। (डीआईपीआरओ)
विज्ञापन
न्यूरिया। कस्बे के बस स्टैंड से महोब रोड जाने वाले पर रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास न होने से मार्ग पर दिन में कई बार जाम लगता है। दिन में कम से कम दस अधिक बार जाम की स्थिति बनती है। गन्ने की सीजन में यह समस्या और भी अधिक बढ़ जाती है।
न्यूरिया-टनकपुर रेलमार्ग पर चार प्रमुख रेलवे फाटक हैं। इसमें न्यूरिया बस स्टैंड-महोव रोड फाटक, खब्बापुर फाटक, गौहर बाईपास फाटक और न्यूरिया कॉलोनी रेलवे फाटक शामिल हैं। इनमें सबसे अधिक व्यस्त बस स्टैंड-महोव रोड फाटक है। यहां दिनभर भारी संख्या में वाहन, स्कूल बसें और राहगीर गुजरते हैं। बताया कि इस मार्ग से रोजाना डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं जिनमें त्रिवेणी एक्सप्रेस, पूर्णागिरी एक्सप्रेस, मथुरा कैंट-टनकपुर एक्सप्रेस और इज्जतनगर-टनकपुर एक्सप्रेस शामिल है। लगातार ट्रेन संचालन के कारण फाटक समय समय पर बंद रहता है। कई बार ट्रेन के आने में समय होने के बावजूद फाटक को पहले ही बंद कर दिया जाता है। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। राहगीरों को अक्सर 10 से 15 मिनट तक खड़े रहकर इंतजार करना पड़ता है। कई बार एंबुलेंस सहित अन्य आपातकालीन वाहन भी इसमें फंसते हैं। राहगीरों का कहना है कि यह समस्या काफी समय से बनी हुई है।
क्षेत्र के लोग कई बार रेल विभाग और जिला प्रशासन से अंडरपास या ओवरब्रिज बनवाए जाने की मांग कर चुके हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका है।
फाटक बंद होने पर कभी-कभी 15 मिनट से अधिक समय तक जाम लगा रहता है। बच्चों की स्कूल बसें और मरीजों की एंबुलेंस तक फंस जाती हैं। अगर अंडरपास बन जाए तो बहुत राहत मिलेगी।- मोहम्मद जावेद।
रेलवे फाटक के दोनों ओर हमेशा जाम की स्थिति रहती है। कई बार लोग जोखिम उठाकर फाटक पार करने की कोशिश करते हैं। इससे हादसे का खतरा बढ़ जाता है।- इकवाल हुसैन।
वर्षों से यही समस्या झेल रहे हैं। अब सरकार को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए और अंडरपास निर्माण की दिशा में कदम उठाना चाहिए, जिससे लोगों को राहत मिल सके।- मोहम्मद जफर।
Trending Videos
न्यूरिया-टनकपुर रेलमार्ग पर चार प्रमुख रेलवे फाटक हैं। इसमें न्यूरिया बस स्टैंड-महोव रोड फाटक, खब्बापुर फाटक, गौहर बाईपास फाटक और न्यूरिया कॉलोनी रेलवे फाटक शामिल हैं। इनमें सबसे अधिक व्यस्त बस स्टैंड-महोव रोड फाटक है। यहां दिनभर भारी संख्या में वाहन, स्कूल बसें और राहगीर गुजरते हैं। बताया कि इस मार्ग से रोजाना डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं जिनमें त्रिवेणी एक्सप्रेस, पूर्णागिरी एक्सप्रेस, मथुरा कैंट-टनकपुर एक्सप्रेस और इज्जतनगर-टनकपुर एक्सप्रेस शामिल है। लगातार ट्रेन संचालन के कारण फाटक समय समय पर बंद रहता है। कई बार ट्रेन के आने में समय होने के बावजूद फाटक को पहले ही बंद कर दिया जाता है। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। राहगीरों को अक्सर 10 से 15 मिनट तक खड़े रहकर इंतजार करना पड़ता है। कई बार एंबुलेंस सहित अन्य आपातकालीन वाहन भी इसमें फंसते हैं। राहगीरों का कहना है कि यह समस्या काफी समय से बनी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्षेत्र के लोग कई बार रेल विभाग और जिला प्रशासन से अंडरपास या ओवरब्रिज बनवाए जाने की मांग कर चुके हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका है।
फाटक बंद होने पर कभी-कभी 15 मिनट से अधिक समय तक जाम लगा रहता है। बच्चों की स्कूल बसें और मरीजों की एंबुलेंस तक फंस जाती हैं। अगर अंडरपास बन जाए तो बहुत राहत मिलेगी।- मोहम्मद जावेद।
रेलवे फाटक के दोनों ओर हमेशा जाम की स्थिति रहती है। कई बार लोग जोखिम उठाकर फाटक पार करने की कोशिश करते हैं। इससे हादसे का खतरा बढ़ जाता है।- इकवाल हुसैन।
वर्षों से यही समस्या झेल रहे हैं। अब सरकार को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए और अंडरपास निर्माण की दिशा में कदम उठाना चाहिए, जिससे लोगों को राहत मिल सके।- मोहम्मद जफर।

न्यूरिया बस-स्टैंड से महोब जाने वाले मार्ग पर बंद फाटक के पास खड़े लोग। संवाद- फोटो : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी चंडीगढ़ में राज्य प्रगति डैशबोर्ड पर मेगा परियोजनाओं की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए। (डीआईपीआरओ)

न्यूरिया बस-स्टैंड से महोब जाने वाले मार्ग पर बंद फाटक के पास खड़े लोग। संवाद- फोटो : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी चंडीगढ़ में राज्य प्रगति डैशबोर्ड पर मेगा परियोजनाओं की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए। (डीआईपीआरओ)

न्यूरिया बस-स्टैंड से महोब जाने वाले मार्ग पर बंद फाटक के पास खड़े लोग। संवाद- फोटो : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी चंडीगढ़ में राज्य प्रगति डैशबोर्ड पर मेगा परियोजनाओं की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए। (डीआईपीआरओ)